चोरी की दो मोटर सायकल सहित आरोपी को अर्जुनी पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार,
चोरी का मोटर सायकल को घर में रखकर नंबर प्लेट निकाल,बेचने के फिराक में था आरोपी
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपराधिक गतिविधियों पर त्वरित कार्यवाही के दिये गए हैं सख्त निर्देश
धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपराधिक गतिविधियों पर त्वरित कार्यवाही के सख्त निर्देश दिये गए हैं।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी. धमतरी श्री के.के.वाजपेयी के नेतृत्व में थाना प्रभारी द्वारा संदिग्ध एवं अपराधिक गतिविधियों पर सतत निगाह रखी जा रही थी।
इसी तारतम्य में दिनांक 19.06.23 को थाना अर्जुनी स्टॉफ द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम मुजगहन में मुखबीर से सूचना मिला की एक व्यक्ति अश्वनी साहू नामक निवासी पोटियाडीह 02 मोटर सायकल चोरी कर अपने घर में रखा है, बिक्री करने के फिराक में है ग्राहक तलाश कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टॉफ को ग्राम पोटियाडीह में समक्ष गवाहों के ग्राम पोटियाडीह बाजार चौक में संदेही अश्वनी साहू को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने मेमोरण्डम कथन में बताया कि दिनांक 22.01.23 को बस से घुमने के लिए जिला कवर्धा बारदी गया था उसी दिन 12.00 बजे रोड किनारे एक काला रंग का होण्डा कंपनी के लियो मोटर सायकल चाबी लगे खडा था जिसे चोरी कर अपने घर पोटियाडीह में रखना एवं दिनांक 09.06. 2023 को बस से पुनः कवर्धा के पोडी (बोडला) शराब दुकान के पास घुम रहा था की वहा पर एक काला सिलवर कलर के स्पेलण्डर मोटर सायकल चाबी लगी खडी थी जिसे चोरी कर अपने घर में रखना बताया एवं दोनों मोटर सायकल के नंबर प्लेट रास्ते में फेक दिया था कंहा फेंका था जिसकी जानकारी नही है बताया एवं घर में चोरी किये मोटर सायकल को रखा था जिसको अर्जुनी पुलिस द्वारा जप्त किया गया।
एवं आरोपी अश्वनी साहू के मकान से एक मोटर सायकल काला सिलवर कलर का बीना नंबर स्पेलण्डर हिरो कंपनी का मोटर सायकल एवं एक काला कलर हरा पट्टी लगा हुआ होण्डा कंपनी का लियों मोटर सायकल मिलने पर मौके पर ही आरोपी को उक्त दोनों मोटर सायकल के संबंध में कोई कागजात पेश नही करने पर उक्त दोनो मो०सा०को आरोपी अश्वनी साहू निवासी पोटियाडीह के कब्जे से एक काला कलर हरा पट्टी लगा हुआ होण्डा कंपनी का लियों मो०सा० बीना नंबर का जिसका चेचिस नं० ME4J71ACKTO10450 इंजन नं0 JC71ET3166810 पुराना इस्तेमाली मय चाबी के किमती 80,000/-रू. मो०सा० काला सिलवर कलर का एवं बीना नंबर स्पेलण्डर हिरो कंपनी का मो०सा० जिसका चेचिस नंबर MBLHAW127M4L09479 इंजन नंबर HA11EYN4L04284 पुराना इस्तेमाली किमती करीबन 70,000/-रू. मय चाबी के कुल जुमला 1,50,000/- रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया।
आरोपी के विरुद्ध धारा 41 (1+4) / 379 भादवि०का घटित करना पाये जाने से दिनांक 19/06/23 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
नाम आरोपी :- अश्वनी साहू पिता तुलेश्वर साहू उम्र 22 वर्ष साकिन पोटियाडीह थाना अर्जुनी जिला धमतरी।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्जुनी,निरीक्षक गगन वाजपई सउनि० राधेश्याम बंजारे,आरक्षक गोपी सोनकर,चेतन साहू, खुलेश्वर रावत,आरक्षक चालक प्रदीप साहू, का विशेष योगदान रहा।