जगनाथपुर से भारत जोड़ो यात्रा की हुई शुरुआत,संगठनात्मक विधानसभा ईकाईयों में 16 से 19 जून तक होगी यात्रा

बालोद। भारतीय राष्ट्रीय युवा कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी,प्रदेश प्रभारी डॉ. पलक वर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा बालोद युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े के निर्देशानुसार विधानसभा अध्यक्ष संदीप साहु के नेतृत्व में जननायक राहुल गांधी को जन्मदिन के उपहार स्वरूप समस्त संगठनात्मक विधानसभा ईकाईयों को 16 जून से 19 जून तक राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा के संदेश एवं मोदी सरकार की कुरीतियों ,बढ़ती बेरोजगारी ,महंगाई जैसे तमाम मुद्दों को लेकर बालोद ब्लॉक के जगनाथपुर से भारत जोड़ो यात्रा की आज शुरुवात हुई।
युवा कांग्रेस बालोद विधानसभा द्वारा आज तपती धूप में बालोद ब्लाक के ग्राम जगन्नाथपुर से गांव गली होते हुए ग्राम सुंदरा तक की यात्रा कर भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत हुई। ज्ञात हो पूर्व में राहुल गांधी जी द्वारा कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की गई जिसमें कई प्रदेश ऐसे थे जो यात्रा में जुड़ नही पाए थे छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने ऐसे जगहों पर भारत जोड़ो यात्रा कर राहुल गांधी जी के यात्रा के उद्देश्य को मजबूती प्रदान किया था।
विधानसभा अध्यक्ष संदीप साहु ने बताया भारत जोड़ो यात्रा देश मे फैले नफरतों के माहौल को बदलने का उद्देश्य रखती है, देश में जो केंद्र सरकार है धर्म के सहारा लेकर असामाजिकता,साम्प्रदायिकता और नफ़रत फैलाने का काम कर रही है। हमारे नेता राहुल जी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से भारत में जो प्रेम,सौहार्द और भाईचारा फैला कर उस असली भारत की तसवीरें सामने लाई है जिस वजह से हमारा देश जाना जाता है। इस पद यात्रा के दौरान जिला युवा कांग्रेस के आदित्य दुबे, देवेंद्र साहू, मोहनीश पारकर, फरहान खान, गब्बर सोनी, राहुल निशाद, वरिष्ठ कांग्रेस कामता देशमुख गांव के राजीव युवा मितान के अध्यक्ष गुनेश्वर देशमुख, सदस्य गण डुलेद्र देशमुख, नेमसिह साहू, सुशील साहू, नीरज जेठमल, मनोज निर्मलकर, पोषकर्ण देशमुख, ,कांग्रेस के सभी साथी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page