हर विकासखंड में मॉडल जैतखाम बनाने की घोषणा पर अशवन बारले बोले ये सिर्फ सीएम का है चुनावी हथकंडा

बालोद :- भाजपा अनु, जाति मोर्चा के शोध एवं नीति प्रभारी अशवन बारले ने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सतनामी समाज के कार्यक्रम में घोषणा की गई है कि वे हर विकासखंड में एक मॉडल जैतखाम बनाएंगे। उनकी इस घोषणा को आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मात्र एक हथकंडा करार दिया है। अशवन बारले ने कहा कि 4 साल में तो समाज के लिए सीएम कुछ नहीं कर पाए। अब जैतखाम के नाम पर धार्मिक वादे कर समाज को बहकाने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस सरकार साड़े 04साल में सतनामी समाज के लिए कुछ भी विकास कार्य नहीं किया गया है। मुख्यमंत्री जी अपने कार्यकाल में छत्तीसगढ़ के महान संत गुरु घासीदास बाबा जी की तपोभूमि गिरौदपुरी में कितनी राशि स्वीकृत की गई है उसकी सूची सहित कौन-कौन से निर्माण कार्य कराया गया है। यह तो पहले सर्वजनिक करें। कांग्रेस कार्यकाल में अनुसूचित जाति वर्ग के साथ बहुत ही अप्रिय घटना हुई है। जैसे झंझपुरी कांड, पलारी कांड ,धर्मपुरा कांड ,बिलासपुर कांड, सागर टंडन हत्याकांड, करगी कला कांड,कोटा कांड,बठेना हत्या कांड,(पाटन )कांड,मुख्यमंत्री जी अगर सच्चे सतनामी समाज हितेषी हैं तो संत गुरु घासीदास बाबा की जन्मभूमि बलौदा बाजार जिला को गुरु घासीदास जी जिला नहीं बना सकते ,मुंगेली जिले को राजा गुरु बालक दास जी जिला नहीं बना सकते ,विधानसभा का नाम मिनीमाता के नाम पर यथावत नहीं रख सकते ,हसदेव बांगो जलाशय का नाम मिनीमाता जलाशय नहीं कर सकते? बारले ने कहा है कि मुख्यमंत्री जी को पता चल गया है कि इस समय होने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार जाना तय है ।मुख्यमंत्री द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग सतनामी समाज को हर विकासखंड में मॉडल जैतखाम बनाने की घोषणा सिर्फ सपना दिखाने जैसे साबित होगा। अनुसूचित जाति वर्ग के गली मोहल्ले में विकास भाजपा शासन काल डाक्टर रमन सिंह जी पूर्व मुख्यमंत्री के 15 साल कार्यकाल में हुआ है सामुदायिक मंगल भवन,सी सी रोड निर्माण, पक्का नाली निर्माण ,कुतुबमीनार से ऊंचा जैतखंभ का निर्माण 51 करोड़ की लागत से बने हैं। अनुसूचित जाति प्राधिकरण, अनुसूचित जाति आयोग का गठन, आदि योजनाऐं संचालित की गई थी।

You cannot copy content of this page