दिन भर सड़क पर खड़ी रही दुर्घटनाग्रस्त ट्रक, लोगों को होती रही आने जाने में परेशानी, पढ़िए मामला

संतोष साहू, बालोद। बालोद से डौंडीलोहारा मार्ग पर ग्राम जुंगेरा के पास गुरुवार को सुबह दिन भर एक दुर्घटनाग्रस्त ट्रक खड़ी रही। इस ट्रक में मक्का भरा हुआ था। बताया जाता है कि सुबह करीब 4:00 बजे किसी अज्ञात वाहन ने उक्त ट्रक को टक्कर मार दी थी। जिससे इस ट्रक का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया था। वहीं सड़क के बीचो बीच दुर्घटनाग्रस्त होने से लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही थी। दोपहर तक उक्त वाहन को नहीं हटाया गया था।

सुबह जब लोग उठे तो सड़क के बीचो बीच यह वाहन दुर्घटना का शिकार मिला। पहले तो किसी को कुछ समझ में नहीं आया कि हुआ क्या है? फिर यह बात सामने आई कि सुबह 4:00 बजे हादसा हुआ है। वहीं दुर्घटना के बाद वाहन के ड्राइवर का कोई अता पता नहीं था। जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी होती रही।

You cannot copy content of this page