A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

90 प्रतिशत अनुदान पर मिला किसानों को स्प्रेयर, जिला पंचायत सभापति मीना ने किया मिलेट्स खेती के लिए प्रेरित

गुरूर। ग्राम पंचायत मिर्रीटोला में जिला खनिज न्यास मद योजनांतर्गत 90 प्रतिशत अनुदान पर बैटरी आपरेटेड हैंड स्प्रेयर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सभापति मीना सत्येन्द्र साहू थी। विशेष अतिथियों में जनपद पंचायत सदस्य लक्ष्मी विजय साहू, सरपंच ग्राम पंचायत बोरिदकला संतोषी मरकाम, सरपंच ग्राम पंचायत मिर्रीटोला सुकीर्ति यादव, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी खुमान, साहू, शिवसिंह यादव आदि की उपस्थिति में कृषक ग्राम पंचायत बोरिदकला से चुवन लाल, भरत लाल, कोमलबती, जागेश्वरी गजानंद, ग्राम पंचायत बालोदगहन से लोकधर साहू चैतु राम सेन, कुमार सिंह ठाकुर, रामकुमार साहू एवं अन्य कृषकों को वितरण किया गया ।
मुख्य अतिथि के द्वारा मिलेट मिशन योजना अंतर्गत कृषकों को कोदो, कुटकी, रागी फसल लगाने एवं उनके महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। साथ ही कृषकों को दलहनी, तिलहनी फसलों को लगाने एवं फसलों में जैविक खाद वर्मी कम्पोस्ट का प्रयोग करने का सलाह दिया गया। इस दौरान ग्राम जगतरा से कृषक-सुनाराम, बीरसिंह, सोभाराम, आजूराम, ब्रह्मा राम कुंजाम, ग्राम नैकुरा से – अनंद राम, मनबोध राम, सुखु राम भगवन्तीन बाई, बुधा बाई, रामरतन, श्याम सिंह, मनराखन, अलेश
कमलेश, मानसिंह, बालोदगदन से- सुरेश कुमार सेन, नीलेश कुमार सूर्यवंशी, विनय जोसफ मिरीटोला से मिथलेश, केजूराम, साकेत साहू , मनराखन, नरेन्द्र, बोरिद कला से रामरतन आमापानी, से बिसरू राम मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page