ऐसी भिडंत की पहली तस्वीर: कार और बैलगाड़ी में टक्कर, हुआ चकनाचूर

संतोष साहू रिपोर्टर,बालोद (ग्रामीण)। यह तस्वीर बालोद से अर्जुंदा मार्ग की ग्राम कुरदी के पास की है। जहां शुक्रवार को सुबह एक कार और बैलगाड़ी में टक्कर हो गई। जिसमें बैलगाड़ी पूरी तरह चकनाचूर हो गई तो वहीं इस बैलगाड़ी में बंधे एक बैल की घटनास्थल पर मौत भी हो गई। तेज रफ्तार की वजह से घटना हुई। बैलगाड़ी वाला गनीमत से जान बचा पाया। अर्जुंदा पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुटी है। ग्रामीणों के मुताबिक कार चालक ने बैलगाड़ी को पीछे से टक्कर मारी थी।
