लकड़ी तस्करों पर कार्रवाई में जुटी वन विभाग की टीम प्रतिबंधित कौहा का परिवहन करते हुए तीन ट्रेक्टर जप्त
बालोद| वनमण्डलाधिकारी श्री आयुष जैन के निर्देशन एवं संयुक्त वनमण्डलाधिकारी श्री एमसी डाहिरे के मार्गदर्शन में वन विभाग की टीम के द्वारा जिले में लगातार अवैध काष्ठ परिवहन करने वाले ट्रेक्टरों को जप्त कर उनके विरूद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही हैै। उल्लेखनीय है कि बुधवार 07 जून को मध्य रात्रि में बालोद-डौण्डीलोहारा मुख्य सड़क मार्ग में ग्राम जुंगेरा के पास 03 ट्रेक्टरों में अवैध कौहा काष्ठ परिवहन करते हुए पाए जाने पर उक्त तीनों टेªक्टरों की जब्ती की कार्रवाई की गई। वनमण्डालधिकारी श्री आयुष जैन बताया कि बुधवार 07 जून को मध्य रात्रि मंे वन विभाग की टीम की जाँच के दौरान तीन ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 24 7591 में 2.235 घनमीटर की 20 नग कौहा एवं मिश्रित प्रजाति काष्ठ, ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 19 जी 1185 में 2.881 घनमीटर की 15 नग की कौहा काष्ठ एवं ट्रेक्टर सोल्ड में 3.756 घनमीटर 21 नग कौहा एवं मिश्रित प्रजाति का प्रतिबंधित काष्ठ भरा हुआ पाया गया। वन विभाग की टीम द्वारा अवैध परिवहन करते पाए जाने के कारण ट्रेक्टर मय काष्ठ को जप्त कर काष्ठागार बालोद लाया गया। इन तीनों ट्रेक्टरों में अवैध कौहा भरे होने के कारण वन अपराध कायम किया गया है।
उन्होंने बताया कि जप्त काष्ठ के विरूद्ध छत्तीसगढ़ वनोपज परिवहन अधिनियम 2001 के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसके पूर्व 07 मई को ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 24 5610 में 2.650 घनमीटर की 15 नग कौहा एवं मिश्रित प्रजाति काष्ठ एवं ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 07 एनए 0975 में 2.038 घनमीटर की 14 नग बबूल एवं मिश्रित प्रजाति काष्ठ को अवैध परिवहन करने के कारण इन दोनों ट्रेक्टरों को जप्त कर कार्रवाई की गई। इसी तरह 29 मई 2023 को ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 24 एल 1067 में 2.467 घनमीटर की 06 नग कौहा प्रजाति काष्ठ एवं ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 19 जी 1634 में 2.269 घनमीटर की 13 नग नीम प्रजाति काष्ठ को अवैध परिवहन करने के कारण दोनो ट्रेक्टरों को जप्त कर उनके विरूद्ध राजसात की कार्रवाई की जा रही है। वनमण्डलाधिकारी ने बताया कि पिछले 15 से 20 दिनों के भीतर वन विभाग के द्वारा 07 ट्रेक्टर मय कौहा एवं अन्य काष्ठ जप्त किया गया है। जप्त किए गए कुल काष्ठ 18.316 घनमीटर का 104 नग है, जिसका बाजार मूल्य लगभग 02 लाख 20 हजार रूपये है। उन्होंने बताया कि बालोद जिले में कौहा का काष्ठ वन क्षेत्रों में नहीं के बराबर है, यह केवल राजस्व क्षेत्र में कृषकों के कृषि भूमि के मेड़ में ही उगे हुए हैं। लोगों को विभाग के द्वारा अवैध कटाई नही करने के संबंध में समझाईश दिए जाने के बावजूद भी अवैध परिवहन किया गया है, जिसे जप्त कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। जप्ती कार्यवाही के दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी बालोद जेआर जोगन्स, वनपाल घनश्याम मानकुर, वनरक्षक मनोज कुमार साहू, हेमचंद धु्रव एवं दैनिक श्रमिक वाहन चालक अमित यादव उपस्थित थे।