कुंदरू पारा में खुला नया सरकारी राशन दुकान, मां दुर्गा स्व सहायता समूह करेगी संचालन, पार्षदों ने किया उद्घाटन
बालोद। बालोद के कुंदरु पारा के लोगों को राशन के लिए ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा। अब उन्हें मोहल्ले में सरकारी राशन मिलेगा। पहले इस वार्ड के लोगों को किसान राइस मिल के पास या फिर कबीर मंदिर के आगे दुकान जाना पड़ता था लेकिन अब राहत मिलेगी। सोमवार को बालोद नगर के वार्ड क्र 17 में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का उद्घाटन वार्ड क्र 16 की पार्षद दीप्ति विनोद शर्मा और वार्ड क्र 17 के पार्षद बिरजु ठाकुर के आतिथ्य में हुआ।
दुकान का संचालन माँ दुर्गा स्वसहायता समूह द्वारा किया जाएगा। वार्ड वसियों का कहना है कि पहले उन्हें राशन के लिए अधिक दूरी तक जाना पड़ता था, दुकान के नज़दीक आने से राशन कार्ड धारियों को राशन उठाव में सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर समूह की अध्यक्ष त्रिवेणी सुधाकर, सचिव अमिला रामटेके, कोषाध्यक्ष गायत्री राजपूत, विक्रेता संगीता चंद्राकर, सदस्यागन निम्मी शर्मा, कुमुद ओआरिहर, जेबुन निशा, कमरूँ निशा, जमुना बाई, रमोटिं यादव, सीमा, प्रमिला देवांगन, खेमिन यादव, तरुण चंद्राकर, संजीव सोनी, चंद्रकांत राणा, दीपक देवांगन, देवेंद्र मिश्रा और समस्त वार्डवासी मौजूद थे।