क्या आपको भी आया है अंधड़, बारिश को लेकर मैसेज तो रहे सावधान,,,,
बालोद। मौसम विभाग बालोद सहित आसपास जिले के लोगों को बारिश को लेकर अलर्ट मैसेज भेज रहा है। जिसमें अगले तीन घंटे को लेकर आगाह किया गया है। मैसेज के मुताबिक अगले तीन घंटे में बालोद, दुर्ग, रायपुर जिलो के एक दो स्थानों में गरज चमक के साथ तेज सतही हवाए चलने एवं हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। – नीचे उमेश कुमार पटेल, उपायुक्त, राहत कार्यालय, रायपुर लिखा है।