खुद की कार में दबने से शिक्षक की मौत
बालोद। दल्ली राजहरा थाना क्षेत्र के ग्राम चिखलाकसा में एक शिक्षक की मौत का मामले सामने आया है। जो खुद की कार चला रहे थे और हादसे का शिकार हो गए। कार में दबने से उनकी मौत हो गई। बताया जाता है कि 2 माह पहले ही उन्होंने नई कार खरीदी थी। इन दिनों गर्मी छुट्टी में घर आए हुए थे। उनकी पोस्टिंग बस्तर इलाके में थी। मृतक शिक्षक का नाम अजीत आर्य उम्र 41 वर्ष बताया जा रहा है। घटना सुबह आठ बजे की है। शिक्षक अपने ग्राम चिखलाकसा आए हुए थे। सुबह कार चलाने निकले थे की घर से कुछ ही दूर में पुत्तरवाही रोड में मोड़ के पास पर कार अनियंत्रित होकर ऊंचाई से खेत में जा गिरी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई ।