एक ही दिन में एक हजार वाहनों की चेकिंग का अभियान: जिले के सभी थानों द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने शाम के समय पॉइंट लगाकर किया गया जांच
वाहन चालकों को हेलमेट/सीट लगाकर ही वाहन चलाने की दिया गया समझाइश,106 लापरवाह वाहन चालक के विरुद्ध कार्यवाही कर 33,500 रू. वसूला गया जुर्माना
बालोद| पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में बोनीफॉस एक्का उप पुलिस अधीक्षक यातायात बालोद के पर्यवेक्षण में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों एवं यातायात प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व में यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध शाम के समय 04.00 बजे से 07.00 बजे सभी थाना क्षेत्र में विशेष पाइंट चेकिंग लगाया गया था जिसमें भारी एवं छोटी मालवाहक वाहन एवं मो.सा वाहन लगभग 1,000 वाहनों की चेकिंग कर हेलमेट/सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने की समझाइश दिया गया, यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालें 106 लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही कर 33,500 रू. समन शुल्क वसूल किया गया।
इस मोटर वाहन चेकिंग अभियान में थाना बालोद द्वारा पाररास चेकिंग पाइंट लगाकर 05 प्रकरण में 1500 रू, थाना पुरूर द्वारा जगतरा टोल प्लाजा के पास चेकिंग र्पाइंट लगाकर 02 प्रकरण में 600 रु., थाना सनौद द्वारा बोहारा चौक चेकिंग पाइंट लगाकर 11 प्रकरण में 3300 रू., थाना गुण्डरदेही द्वारा धमतरी तिराहा के पास चेकिंग पाइंट लगाकर 14 प्रकरण में 5000 रू., थाना देवरी द्वारा थाना के सामने चेकिंग र्पाइंट लगाकर 10 प्रकरण में 3300 रू., थाना डी.लोहारा द्वारा बटेरा चौक में चेकिंग पाइंट लगाकर 20 प्रकरण में 6000 रू., थाना मंगचुवा द्वारा थाने के सामने चेकिंग पाइंट लगाकर 03 प्रकरण में 1500 रू., थाना राजहरा द्वारा मानपुर चौक में चेकिंग पाइंट लगाकर 21 प्रकरण में 6300 रू, थाना डौंडी द्वारा मथई चौक में चेकिंग पाइंट लगाकर 09 प्रकरण में 2700 रू., थाना सुरेगांव द्वारा सुरेगांव बस स्टैण्ड के पास चेकिंग पाइंट लगाकर 04 प्रकरण में 1200 रू., यातायात बालोद द्वारा झलमला चौक में चेकिंग र्पाइंट लगाकर 07 प्रकरण में 2100 रू. सभी थानों द्वारा कुल 106 लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर 33,500 रू. समन शुल्क वसूल किया गया है। आज भी सभी थाना क्षेत्रों द्वारा निर्धारित चेक पाइंट पर वाहन चेकिंग जारी रहेगा। बालोद पुलिस आम नागरिकों से अपील करता है कि यातायात नियमों का पालन करे, शराब सेवन कर वाहन न चलाएं, मालवाहक वाहन में सवारी भरकर परिवहन न करे, नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने न देवे, संयमित गति से वाहन चलाएं एवं वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट अवश्य लगावें।