आया के खिलाफ स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ करेंगे 6 जून को  बीएमओ कार्यालय गुंडरदेही का घेराव, मामला बदसलूकी का 

वार्ड आया ने किया है  गर्भवती महिला एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी से किया दुर्व्यवहार

बालोद। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रनचिरई में जांच कराने गई गर्भवती महिला हितग्राही को वहां के वार्ड आया द्वारा जांच करने से मना करते हुए यह कहकर भगा दिया गया कि यहाँ केवल 24 तारीख को ही गर्भवती जांच होता है, यहां आज क्यों आए हो। गर्भवती महिला के पति ने बताया कि हमें जोरातराई उप स्वास्थ्य केंद्र के आर.एच. ओ.कुंदन साहू ने भेजा है, तो उसको भी गाली दिया गया , इस पूरे घटना की लिखित शिकायत  आर.एच. ओ. जोरातराई एवं स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के गुंडरदेही ब्लॉक अध्यक्ष व कार्यकारी जिलाध्यक्ष जिला बालोद के द्वारा एवं हितग्राही के द्वारा खण्ड चिकित्सा अधिकारी गुंडरदेही से किया गया। जिसके लगभग एक माह बाद उस आया को स्पष्टीकरण दिया गया,फिर उसके एक माह बाद जांच समिति गठित की गयी ,उसके 15 दिन बीत जाने के बाद अभी तक कोई कार्यवाही नहीं कर मामले की लीपापोती करके दबाने का प्रयास किया जा रहा है, चूंकि जिस आर.एच. ओ. को गाली दी गई वह स्वास्थ्य विभाग के एक मजबूत संगठन स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ का ब्लॉक अध्यक्ष एवं कार्यकारी जिलाध्यक्ष है। जिस कारण पूरे बालोद जिले के आर.एच. ओ. में भारी आक्रोश है। इसलिए सभी  06 जून  को रैली निकाल कर खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय गुण्डरदेही के सामने, उक्त वार्ड आया पर कार्यवाही की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैं। इसकी सूचना  सीएमएचओ बालोद बीएमओ, एसडीएम, एवं थाना प्रभारी गुंडरदेही को दे दी गयी है।

You cannot copy content of this page