देश के महिला पहलवानों के सम्मान में सड़क पर उतरे युवा कांग्रेस बालोद

बालोद। देश की महिला पहलवानों ने अपने साथ हुए अन्याय के विरुद्ध सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर रही है तो वही आरोपी कुश्ती महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रही है। तो वही देश के बेटियों के समर्थन में युवा कांग्रेस बालोद ने बृजभूषण सिंह बीजेपी सांसद का अर्थी निकालकर बालोद शहर में भ्रमण करवाया और गंदे नाले में उसके अर्थी को बहा दिया।

इस प्रदर्शन में विधानसभा अध्यक्ष संदीप साहू, साजन पटेल, अंचल साहू, दीपक पाल, मोहनिश पारकर वैभव शर्मा, दिनेश्वर साहू, देवेंद्र साहू, शेख गुलाम, फैज अली, फरहान खान, शहनवाज खान, गजेंद्र ढीमर, शावेश खान,कृष्णा साहू, प्रमोद, अरशद अली, सन्नी नेताम, निशार अली, गब्बर सोनी,अरमान अहमद, अरविंद साहू एवं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल थे।

You cannot copy content of this page