जु जित्सु मार्शल आर्ट का 20 दिवसीय ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर डौंडीलोहारा में संपन्न
डौंडी लोहारा| जु जित्सु एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के महासचिव श्री राणा अजय सिंह के मार्गदर्शन में एवं श्री सुरेश प्रसाद शांडिल्य जु जित्सु एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के कोषाध्यक्ष एवं बालोद जिला प्रभारी के नेतृत्व में बालोद जिले में जु जित्सु एसोसिएशन ऑफ बालोद के द्वारा जु जित्सु मार्शल आर्ट का 20 दिवसीय ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय डौंडी लोहारा मे किया गया । जिसका समापन दिनाक 01.06.2023 को मुख्य अतिथि श्रीमती लोकेश्वरी साहू जी (अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडी लोहारा), अध्यक्षता श्रीमती ममता शर्मा जी (अध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी डौंडी लोहारा), विशेष अतिथि श्री रवि लोढ़ा जी ( संचालक सदस्य आनंद पब्लिक स्कूल डौंडी लोहारा),
श्री सुरेश शांडिल्य (कोषाध्यक्ष) जु जित्सु एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ ), श्री सौरभ शर्मा ( व्यायाम शिक्षक शास.बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्द्यालय डौंडी लोहारा ), श्री लीलेश्वर ठाकुर ( प्रशिक्षक जु जित्सु एसोसिएशन ऑफ बालोद ) की उपस्तिथि में सम्पन्न हुआ ।
सुरेश शांडिल्य (कोषाध्यक्ष) जु जित्सु एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ ने जानकारी दी कि जु जित्सु एसोसिएशन ऑफ बालोद के द्वारा पूरे बालोद जिले में आत्म सुरक्षा को बढ़ावा देने एवं मार्शल का प्रशिक्षण का लाभ अधिक से अधिक लोगो को देने बालोद जिले में जु जित्सु मार्शल आर्ट ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है । मुख्य अतिथि श्रीमती लोकेश्वरी साहू जी ने बड़ी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बच्चे मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण बढ़ चढ़ कर लेवे। यह कला हर किसी को आना चाहिए , खासकरके लड़कियों को मार्शल आर्ट सीखना चाहिए । ताकि कभी भी कोई समस्या या मुसीबत आ जाये तो अपनी एवं दुसरो की रक्षा कर सके। अध्यक्षता कर रही श्रीमती ममता शर्मा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अभी के बच्चो को अच्छी सुविधा मिल रही है।
आत्म सुरक्षा और खेल के लिए हर बच्चे को मार्शल आर्ट सिखना चाहिए।खास करके लड़कियों को मार्शल आर्ट सीखना चाहिए। विशिष्ट अतिथी रवि लोढ़ा जी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि मैं भी पहले कराते सीखता था आज इस प्रशिक्षण में बच्चों को सीखते देख बहुत खुशी हुई । डौंडी लोहारा में इस मार्शल आर्ट को बढ़ाने में मैं अपनी तरफ से भरपूर सहयोग प्रदान करूँगा ताकि यहाँ के बच्चों को मार्शल आर्ट की कोचिंग अधिक से अधिक मिल सके। व्यायाम शिक्षक सौरभ शर्मा के द्वारा प्रशिक्षण ले रहे सभी बच्चों को चॉकलेट एवं बिस्किट वितरण भी किया गया।