सावधान- अमेजन कंपनी का डिलीवरी ब्वॉय हुआ कोरोना का शिकार, बालोद शहर सहित जिले के कई गांव में जाता था सामान छोड़ने, जिले में आज मिले 73 मरीज

बालोद/ गुंडरदेही/गुरुर। गुंडरदेही ब्लाक के ग्राम मोहलाई का रहने वाला एक 24 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जब मरीज की हिस्ट्री निकाली गई तो यह बात सामने आई कि वह बालोद में ही अमेज़न ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी का डिलीवरी ब्वाय है और बालोद जिले के शहर व कई गांवों के कई घरों तक वह सामान पहुंचाने का काम करता है। कोरोना के इसमें लक्षण तो ज्यादा कुछ नहीं है लेकिन हाथ पैर में दर्द होने पर यह युवक खुद से ही कुर्दी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवाने के लिए गया था। जहां एंटीजन टेस्ट के बाद 2 घंटे बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। जिसके बाद उन्हें देर शाम को खल्लारी आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया गया है। वहीं परिजनों को भी हो होम आइसोलेट कर दिया गया है। अमेजन कंपनी के तहत घर घर सामान डिलीवरी करने का काम यह युवक बालोद से ही करता था।
इधर आज बालोद जिले में कुल 73 मरीज मिले हैं तो वही कुल आंकड़ा 2626 तक पहुंच गया है। कोरोना से अब तक बालोद जिले में 12 मौत हो चुकी है। तो घर पर रहकर 313 लोग अभी भी इलाज करवा रहे हैं। वर्तमान में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 767 है।
चिटौद में फिर 10 हमाल पॉजिटिव
इधर गुरुर ब्लाक के ग्राम चिटौद में आज फिर जांच में 10 हमाल कोरोना के शिकार पाए गए। इसके पहले दिन 19 और उसके पहले 42 हमाल पॉजिटिव पाए गए थे। सभी मजदूरों की जांच पूरी हो गई है। वहीं सभी का इलाज पाकुरभाट सेंटर में चल रहा है। स्वास्थ्य संयोजक नीलकमल सिन्हा सहित अन्य टीम लगातार सर्वे करके मरीजों व उनके घर वालों पर नजर रखी हुई है ताकि संक्रमण की रोकथाम हो सके।