सड़क हादसे में आईटीआई के छात्र की मौत, दूसरा घायल, डौंडीलोहारा वासियों में आक्रोश
बालोद/डौंडीलोहारा.। डौंडीलोहारा में मंगलवार को दोपहर करीब 2:00 बजे सड़क हादसे में आईटीआई के एक छात्र की मौत हो गई। एक हाईवा चालक द्वारा छात्र को कुचल दिया गया। जिससे सिर फटने के बाद काफी खून बह गया और मौके पर ही छात्र ने दम तोड़ दिया । इस घटना से नगर वासियों में आक्रोश देखने को मिला। जानकारी के मुताबिक युवक आईटीआई में पढ़ाई करता था और क्लास खत्म होने के बाद बाइक से घर अपने ग्राम चीपरा जाने के लिए निकला हुआ था। मृतक का नाम गुलशन पिता तुलाराम कोठारी बताया जा रहा है।वह अपने दोस्त मनीष चनाप निवासी गहीरा नवागांव के साथ बाइक पर जा रहा था। हादसे में मनीष भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।