पीएससी घोटाले के विरोध में,भाजयुमों उतई मंडल के कार्यकर्ता अधिक संख्या में हुए शामिल

उतई। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की भूपेश सरकार के संरक्षण में पीएससी में हुए घोटाले को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश के आह्वान पर भाजपा जिला अध्यक्ष निर्देश पर युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट जिलाधीश को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर पीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग की प्रदेश की यह गूंगी बहरी भूपेश सरकार जिसने प्रदेश के हर वर्ग को ठगा है और इसका जीता जागता प्रमाण सीएससी में भर्ती घोटाले को देखकर फिर से साबित होता है।पीएससी चेयर पर्सन टुमन सोनवानी जिसके घर के दो-दो बच्चे इस परीक्षा में सम्मिलित होते टॉप 20 में जगह भी बनाते हैं क्या प्रदेश के युवा इस योग्य नहीं कि पीएससी की परीक्षा में उत्तीर्ण हो सके आज प्रदेश का युवा अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। महामहिम राज्यपाल जी से अनुरोध की परीक्षा को रद्द कर पुनः युवाओं को मौका प्रदान करें इस प्रदर्शन में भाजयुमों उतई मंडल के कार्यकर्त्ता अधिक संख्या में शामिल हुवें।जिसमें प्रमुख रूप से मंडल महामंत्री सोनू राजपूत,भाजयुमों अध्यक्ष प्रवीण यदु,भाजयुमों महामंत्री करण सेन,डिलेश गब्बर साहू,पूनमचंद सपहा,इमरान खान,दानेश्वर यादव,मीडिया प्रभारी भूपेंद्र साहू,जितेंद्र चंद्रकार, दौलतराम यादव,दिनेश पटेल,प्रेम पटेल,लोकेश साहू,मानी निषाद,फलेन्द्र सिंह राजपूत,ओमेश्वर साहू,प्रमुख रूप से रहें।

You cannot copy content of this page