सूरज ने दिखाए तेवर, नौतपा में प्यास बुझाने घरों तक पहुंच रहा बंदरों का झुंड
बालोद। ये नजारा है ग्राम भोइनापार का। जहां तपती गर्मी में लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। जीव जंतु, पशु-पक्षी भी प्यासा प्यास बुझाने घरों तक पहुंच रहे हैं। घर की टंकी में बंदर पानी तलाशते दिख रहे।
सूर्य देवता ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। नौतपा के चलते जहां घरों में लोग बाहर नही निकल रहे। इन दिनों तालाब में पानी की कमी होने की वजह से घर में बने टंकियों में खास तौर से बंदर निस्तारी एवं प्यास बुझाने पहुंच रहे हैं। बंदर धमाचौकड़ी कर घर में रखे खाद्य सामग्रियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिससे लोगों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। गर्मी एवं नवतपा से बचने हेतु उचित उपाय, सावधानी ही बचाव है। ताकि स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव ना पड़े ।