मंत्री अनिला भेड़िया का अपने ही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पीपरखार में जमकर विरोध,भूमिपूजन छोड़कर चलती बनी मंत्री

जायज मांगो को लेकर मंगलवार को महेश कोरेटी (API) सहित पीपरखार के ग्रामवासी करेंगे कलेक्ट्रेट का घेराव

बालोद(डौंडी लोहारा) –डौंडी लोहारा विधानसभा के वनांचल ग्राम पीपरखार में छ.ग. शासन में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया का ग्रामवासियों ने जमकर विरोध किया,ग्रामवासियों ने कहा विकास के नाम पर गुमराह करने के सिवाय और कुछ भी हम आम लोगो को नहीं मिला,केवल हमे छला ही गया है।ग्रामीणों के द्वारा विरोध होने पर मंत्री किसी से बात किए बिना कार्यक्रम छोड़ चली गई।लगातार क्षेत्र में मंत्री के प्रति आम जन द्वारा विरोध कर निराशाजनक स्थिति पैदा होते दिखाई दे रही है। ग्रामवासी पीपरखार (ख) द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकान हेतु भवन की मांग को प्रस्तावित स्थल का नक्शा खसरा आवेदन पंचायत प्रस्ताव सह स्वीकृति हेतु दिए थे,जिस पर मंत्री द्वारा ग्राम पीपरखार में दो भवन की स्वीकृति प्रदान किया गया जिसमे शासकीय उचित मूल्य की दुकान व सामुदायिक भवन था। जिसका भूमिपूजन 27/05/2023 को स्थानीय जनपद सदस्य व कुछ कांग्रेसी ग्राम पीपरखार (ख) के पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामवासी पीपरखार को बिना जानकारी दिए ग्राम गोटीटोला में उचित मूल्य की दुकान का भूमिपूजन कर ग्राम पीपरखार सामुदायिक भवन का भूमिपूजन करने आए,ग्रामवासियों को कार्यक्रम की कोई जानकारी नहीं इसलिए जैसे ही मंत्री चुपके से भूमिपूजन करने आई तो ग्रामवासी एकत्र होकर उसका जमकर विरोध किया।ग्रामवासियों की मांग है की ग्राम पीपरखार में चयनित स्थल पर ही उचित मूल्य की दुकान का निर्माण हो जिस संदर्भ में अब ग्रामवासी मंगलवार को कलेक्ट्रेट घेराव कर अपनी मांगों को रखेंगे। साथ ही कलेक्टर से मांग करने पश्चात 3 दिवस में चयनित स्थान पर भूमि पूजन नहीं किया गया तो सभी ग्रामवासी क्षेत्रीय विधायक निवास का घेराव करेंगे।जिसकी संपूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी।

अंबेडकराइड पार्टी ऑफ इंडिया (API) के प्रदेश सचिव महेश कोरेटी ने कहा की स्थानीय जनप्रतिनिधि व कांग्रेसी का ग्रामवासी व क्षेत्रवासी पुरजोर विरोध करती है,जो अपनी राजनीति छवि चमकाने क्षेत्र में जहर घोलकर शांति व्यवस्था भंगकर ग्राम व मोहला को लड़ाने का कार्य कर रही है।
API प्रदेश सचिव महेश कोरेटी ने आगे कहा की लोकतंत्र में जनता का विरोध जायज है किंतु मंत्री को विरोध का कारण जानने शांति बहाल कर जनता की बात सुननी चाहिए ना की उनकी बात सुने बिना मुंह छुपाते भागना चाहिए,जनता की अपेक्षा जनप्रतिनिधियों से जुड़ी रहती है की सामाजिक आर्थिक सांस्कृतिक व राजनैतिक न्याय सही तरीके से हो किंतु मंत्री को समझ ही नहीं किनकी बात सुने, चंद पार्टी के चाटुकारों कार्यकर्ताओ की बात ज्यादा पसंद है,जो अपने छवि चमकाने इस तरह का कृत्य करते है।
ऐसे मामले एक नही बल्कि बहुत सारे है,जिसपर कार्य करने में मंत्री विफल रही है,चाहे क्षेत्र के ग्राम अरजपुरी के पोल्ट्री फार्म का मुद्दा हो,चाहे रेंगाडबरी में केंद्रीय बैंक का हो,चाहे डौंडीलोहारा मुख्य मार्ग में रोड चौड़ीकरण का हो,चाहे क्षेत्र में शिक्षको की कमी का हो,इनके ही विभाग से जुड़ी आंगनबाड़ी का हो,जिसके छत से टाइल्स गिरने की वजह से मासूम बच्चों को लगी चोट का हो,खुद महिला एवं बाल विकास मंत्री के क्षेत्र में एक नवविवाहित महिला को बारहवी कक्षा में प्रवेश नही मिलने का मामला भी है,जिसमे एक महिला को पढ़ाई से वंचित रखा गया। ऐसे मंत्री से मै मांग करता हूँ की वो तत्काल अपने पद से इस्तीफा देवे,ताकि आम जन के जीवन में विकास गतिशील हो पाए।

You cannot copy content of this page