आंगनबाड़ी केंद्र पटेली में सुपोषण चौपाल आयोजित
बालोद। वनांचल ग्राम पटेली में महिला बाल विकास विभाग के द्वारा 18 मई दिन गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्र में सुपोषण चौपाल आयोजित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित विभाग के सुपरवाइजर हीरो साहू, ने बताया बच्चो को कुपोषण मुक्त करने की योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में माताओं व गर्भवती महिलाओं व बच्चो को आमंत्रित कर पोषण आहार के बारे में बताया गया।
बच्चों को सुपोषित करने , खान पान पर ध्यान देने की बात कही।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमलेश्वरी सहारे ,अनुपी सिहारे व उमेश्वरी रावटे ने कहा अंडे-चिकि- बड़ी -दाल- रेडी टू इट व अन्य हरि सब्जी व स्वछता का पालन करते हुए बच्चो को विभिन्न बीमारियों व कुपोषण से सुपोषित कर सकते है।
उपस्थित गर्भवती महिलाओं को पोषण सम्बंधित सामग्री वितरित किये गए।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने सब्जी फलो व अन्य सामग्री को आकर्षक रंगोलीनुमा सजाकर प्रदर्शित किया गया। और उनके फायदे के बारे में बताया गया।
इस चौपाल को सफल बनाने में उपस्थित माताओं से बच्चो के प्रति ध्यान देने विशेष रूप से अपील किये गए।
इस मौके पर सरपँच राधा रावटे, मितानिन रूखमणी ,सोहद्रा , भारती, भीमेश्वरी गर्भवती महिलाएं सहित बड़ी संख्या में माताए व बच्चे उपस्थित थे।