धोबनपुरी स्कूल में बच्चों को सीखने सीखाने के लिए समर एक्टीविटी आयोजित हुई

गुरुर। संकुल केंद्र छेड़िया के अंतर्गत प्राथमिक शाला धोबनपुरी में एफ एल एन के तहत समर एक्टीविटी का आयोजन हुआ जिसमें कक्षा पहली से लेकर कक्षा पांचवी तक के बच्चों को खेल खेल में शब्द बनाना ,बालगीत, रंगों का समायोजन कर चित्रकारी करना गतिविधियां कराई गई एफ एल एन के समन्वयक शरीफ अंसारी ने बताया कि बच्चों को सहज सीखने सीखाने के लिए समर एक्टीविटी आयोजित किया गया इस अवसर पर षड प्रकाश किरण कटेन्द्र संकुल समन्वयक छेड़िया , पन्ना लाल गंगबेर प्रधान पाठक , गोपाल मंडावी सहायक शिक्षक , हेमलता पवार सहायक शिक्षक उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page