5 मई को हुई थी शादी, दूल्हे ने प्रेमिका संग लगा ली फांसी, पढ़िए पूरा मामला

बालोद/देवरीबंगला(केशव शर्मा)। सुरेगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिंगारपुर एवं सिब्दी के मध्य नाला किनारे लगे पेड़ पर युवक एवं युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना बीती रात की है। शनिवार सुबह लोगों ने लाश देखी। थाना सुरेगांव के सहायक उपनिरीक्षक अजीत महोबिया ने बताया कि सुबह ग्रामीणों की सूचना के आधार पर घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की पड़ताल की। ग्राम सिंगारपुर व सिब्दी के बीच नाला के पास रिया के पेड़ में प्रेमी युगल फांसी के फंदे पर लटक रहे थे। मृतक ग्राम भरदाकला निवासी विकास (विक्की) उम्र 23 वर्ष पिता हुमन बांधव तथा ग्राम गंदरी निवासी रेशमी निषाद उम्र 19 वर्ष पिता स्वर्गीय श्रवण कुमार निषाद लाल रंग की होंडा मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 डीपी 5511 से रात में ही घटनास्थल पर पहुंचे थे। उन्होंने रात में ही फंदे के लिए मोटरसाइकिल पर चढ़ कर पैर से गाड़ी गिरा दी। ग्रामीणों के अनुसार मृतक विकास कुमार पिता हुमनलाल बांधव की 5 मई को शादी हुई थी। ग्रामीणों ने बताया कि शादी की मेहंदी का रंग नहीं निकला और बांधव परिवार में मातम छा गया। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। पुलिस ने ग्राम प्रमुखों के साथ शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु डौंडीलोहारा भेजा गया। पोस्टमार्टम के पश्चात युवक एवं युवती का शव अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया।

इसे भी देखें

You cannot copy content of this page