झाड़-फूंक के बहाने 25000 का जेवर ले गया अज्ञात ठग, गुंडरदेही के गांव की है घटना,,,,

बालोद। गुंडरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम मचौद में एक अज्ञात ठग ने झाड़-फूंक के बहाने ₹25000 के जेवर उड़ा दिया। बकायदा रिश्तेदार की तरह एक ग्रामीण के घर आया और बड़ी चालाकी से जेवर ले गया। गुंडरदेही पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई है।प्रार्थी लतेलू राम साहू पिता मिलउ राम साहू उम्र 72 साल निवासी मचौद थाना गुण्डरदेही ने बताया 05.05.2023 के दोपहर 12.45 बजे एक अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल सीटी 100 जिसका नं. 4834 है जो मेरे घर आया और मेरे बहू रेवती बाई साहू को मेरी भांजी हो कहकर पैर छूने के बाद घर में आकर बैठ गया तथा कुछ देर बाद मेरी बहू के पैर में तकलीफ है जिसे मैं फुकझाड करने पर दर्द ठीक हो जाएगा, कहकर भभूत लाने कहा तथा हम सभी लोगो को भभूत देकर अपने अपने कमरे में चले जाओ और मेरी पत्नी हिरौदी बाई के पहने गहना टाप्स 01 जोडी सोने का कीमती 15000 रू., 01 जोडी चांदी का लच्छा कीमती 10000 रू. जुमला किमती 25000 रू. को निकालकर बेग में रख दो कहने पर अपने कमरे में बेंग को रख दिया। उसके बाद मुझे व मेरे लडका नुतन कुमार, पत्नी हिरोंदी, बहू रेवती बाई को एक कमरे में रहने बोला और कुछ समय बाद वह अज्ञात व्यक्ति ने मैं कुछ देर में आ रहा हूं कहकर घर के बाहर चला गया। काफी देर तक नही आया तो हम लोग घर के बाहर निकले तो वह अज्ञातव्यक्ति घर के बाहर नही था व बेग में रखे गहना 01 जोडी सोने का टाप्स कीमती 15000 रू., 01 जोडी चांदी का लच्छा कीमती 10000 रू. जुमला किमती 25000 रू. नही था। जिसे वह धोखाधडी कर ले गया।

You cannot copy content of this page