कर्नाटक जीत पर बालोद में भी फूटे पटाखे
बालोद। कांग्रेस नेता राहुल गाँधी एवं मल्लिकाअर्जुन खड़गे के नेतृत्व में कर्नाटक चुनाव पर कांग्रेस पार्टी की विशाल जीत पर बालोद युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े के नेतृत्व मे साथियो द्वारा फटाखे फोड़ कर खुशियाँ मनाई गई। प्रशांत बोकड़े ने कहा इस जीत से साबित होता है कि देश में एकता और भाईचारे की भावना कायम है। कर्नाटक मे स्पष्ट बहुमत के साथ हम जीते हैं। सभी के आशीर्वाद से हमने कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को ऐतिहासिक बहुमत मिला। यह बहुमत बजरंगबली जी के आशीर्वाद से लोगों को और धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे ऐसे पाखंडी को सही सबक है। आज हम सब इस शुभ शनिवार में बजरंगबली के अनुयाई और भक्त होने के नाते बजरंगबली जी का धन्यवाद देते हैं, राहुल गांधी जी का धन्यवाद देते हैं। जो उन्होंने देश में एकता भाईचारा सद्भावना लाने का काम किया। मैं यूथ कांग्रेस बालोद जिला अध्यक्ष होने के नाते समस्त देशवासियों और कर्नाटक की जनता को स्पष्ट बहुमत के लिए दिल से धन्यवाद देता हूं।