अब तक नहीं बनी बात, सड़क पर उतरेंगे जिले भर के पंचायत सचिव, रैली निकलेगी 9 मई को

बालोद। अपनी 1 सूत्रीय मांग परिवीक्षा अवधि पश्चात शासकीय करण को लेकर जिले भर के सचिव बालोद में एकजुट होंगे। सभी ब्लॉक के सचिव जिला मुख्यालय में एकत्रित होंगे और 9 मई को रैली निकालेंगे। इसके लिए संबंधित एसडीएम को जिला पंचायत सचिव संघ की ओर से सूचना दे दी गई है। तो वहीं ब्लॉक के पदाधिकारी भी इसमें शामिल होने आएंगे। ज्ञात हो कि 16 मार्च 2023 से काम बंद कलम बंद कर सचिवों की हड़ताल जारी है। संगठन के प्रांतीय इकाई द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार जिला पंचायत सचिव संघ के समस्त सचिव द्वारा सभी ब्लॉक से 9 मई मंगलवार को सुबह 11 बजे रैली के माध्यम से अपनी मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम से एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

You cannot copy content of this page