भाजपा नेताओं के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाने के लिए थाना पहुंचे युवा कांग्रेसी, पढ़िए क्या है मामला!
बालोद। जिला काँग्रेस कमेटी के द्वारा सोमवार की शाम 05 बजे बालोद कोतवाली थाना में भाजपा नेताओं के ऊपर एफआईआर दर्ज कराया गया। जिसमे यह बताया गया कि भाजपा के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके पूरे परिवार को मारने की फिराक में हैं.
चित्तपुर के एक नेता ने मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार को मारने का बयान दिया है. भाजपा अब मल्लिकार्जुन खड़गे को मारने के लिए योजना बना रही है.
‘भाजपा नेताओं द्वारा एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और परिवार को मारने की भयावह और कुत्सित साजिश का पर्दाफाश!’ के शीर्षक से अंग्रेजी में जारी बयान में कहा गया है कि कन्नडिगों के प्रति भाजपा की बेशर्म नफरत कर्नाटक के मिट्टी के पुत्र खड़गे को मारने के लिए एक “हत्या की साजिश” में प्रकट हो रही है. कांग्रेस पार्टी पर कन्नडिगों के चौतरफा आशीर्वाद की बौछार से भयभीत भाजपा और उसका नेतृत्व आगामी विधानसभा चुनावों में आसन्न हार को देखते हुए अब एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, उनकी पत्नी और पूरा परिवार को खत्म करने की साजिश रच रहे हैं।
जिसके विरोध में जिला काँग्रेस कमेटी एवम ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चन्द्रेश हिरवांनी के नेतृत्व में उपरोक्त अपराधी के खिलाफ अनेक धाराओ में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया गया।
जिसमे प्रमुख रूप से जिला कॉन्ग्रेस महामंत्री शभू साहू, शहर अध्यक्ष अनिल यादव, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशान्त बोकड़े, विधायक प्रतिनिधि कमलेश श्रीवास्तव, साजन पटेल, युवा कांग्रेस, आदित्य दुबे, डौंडीलोहारा विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन,युवा कांग्रेस,फैज अली,नजीर अली, निशार अली,सभी कांग्रेसी शामिल थे।