देवी नवागांव में शुरू हुआ रात्रि कालीन प्लास्टिक बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता ,8 मई तक मिलेगी टीम को एंट्री

बालोद । शक्ति इलेवन क्लब के तत्वाधान में ग्राम देवी नवागांव में रात्रिकालीन प्लास्टिक बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार की रात से शुरू हुआ। नेवारीकला के लोकेश महाराज ने मुख्य अतिथि के रूप में उक्त प्रतियोगिता की पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर सहयोगी देवेंद्र निषाद सहित कप्तान सागर साहू, उपकप्तान अनिल , सदस्यगण आशीष, घनश्याम, विकास, चिमन, हर्ष, कुणाल, दुष्यंत, मुकेश, दुलेश्वर, यशवंत, खोमन, लोकेंद्र, तारेन्द्र, , मनीष, राजेश, ओमकार, भानु, विक्रांत, भावेश, समीर, चमन केहरे, करण ,रघुनंदन, रूपेंद्र, जतिन मौजूद रहे।

आयोजक टीम के प्रमुख ने बताया कि प्रतियोगिता में 8 मई तक यानी उद्घाटन से लेकर 4 दिनों तक ही टीम को एंट्री मिलेगी। प्रतियोगिता रात को 9 से 2 बजे तक होगी। प्रत्येक मैच 9 खिलाड़ियों द्वारा खेला जाएगा। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 5001, द्वितीय 3001, तृतीय 2001 और चतुर्थ पुरस्कार 1001 रुपए दिया जाएगा।

You cannot copy content of this page