आप बालोद इकाई के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने रायपुर शाहिद स्मारक भवन में की शपथ ग्रहण
छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र,पंजाब के राज्य सभा सांसद, व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉक्टर संदीप पाठक सहित प्रदेश के बड़े नेताओं के समक्ष शपथ ग्रहण समारोह हुआ
बालोद (छत्तीसगढ़) – आम आदमी पार्टी द्वारा चुनाव की तैयारी जोरों पर है,वहीं आप पार्टी द्वारा विगत दिनों नवनियुक्त 900 पदाधिकारियों की सूची जारी की गई थी।
नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह रायपुर शहीद स्मारक भवन में आयोजित किया गया,जिसमे बालोद जिला के समस्त पदाधिकारीगण सम्मिलित हुए,
साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ के 900 नवनियुक्त पदाधिकारी सहित वरिष्ठ व सक्रिय कार्यक्रतागण हजारों की तादात में उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र,पंजाब के राज्य सभा सांसद, व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉक्टर संदीप पाठक छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी संजीव झा,प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी सहित प्रदेश के बड़े नेताओं के समक्ष शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ।
जहां शपथ लिया गया की छत्तीसगढ़ महतारी को साक्षी मानकर शपथ लेता हु की आम आदमी पार्टी द्वारा निर्देशित सभी गतिविधियों का निष्ठापूर्वक पालन करूंगा।
मैं पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता के प्रति या पार्टी द्वारा किए गए कार्यों में बिना पक्षपात किए सच्ची निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूंगा।
मैं पद,प्रतिष्ठा और मोह से दूर रहकर छत्तीसगढ़ में बदलाव लाने के लिए,छत्तीसगढ़ को महान बनाने के लिए अपने खून का एक एक कतरा न्योछावर कर दूंगा।
मैं शपथ लेता हु की छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार से मुक्त करने,छत्तीसगढ़ के सभी नौजवानों के रोजगार के लिए छत्तीसगढ़ में अच्छी शिक्षा, स्वास्थ लाने के लिए,छत्तीसगढ़ के किसानों के हक के लिए,छत्तीसगढ़ अनुसूचित जातियों और आदिवासियों के अधिकारियों के लिए,छत्तीसगढ़ के सभी लोगो को सुखी और समृद्ध बनाने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने में अपना सबकुछ न्योछावर करूंगा।
शपथ लेने लोकसभा अध्यक्ष घनश्यान चंद्राकर,लोकसभा सचिव दीपक आरदे जिलाध्यक्ष चोवेंद्र साहु,जिला सचिव विनय गुप्ता,जिला मीडिया प्रभारी पंकज जैन,सोशल मीडिया प्रभारी परसमणि,कामता प्रसाद,लोचन सिन्हा,लक्ष्मण सोनवानी,ईश्वर ठाकुर, सुखीत राम नायक,बालक सिंह साहू,कोमल साहू,मधुसूदन साहू,रमन साहु,शंकर बंजारे,महेश गुप्ता,बिन्दू रावटे,रामचंद्र रात्रे,राजेंद्र विश्वकर्मा,राजेंद्र गांवरे,सताराम ठाकुर सहित सभी कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।