गायत्री परिवार के जिला युवा चेतना आवासीय शिविर में शामिल हुए संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद, बोले – युवाओं को अपने धर्म और संस्कृति से जोड़ना बेहद जरूरी है
बालोद। रविवार को गुंडरदेही में गायत्री परिवार के द्वारा आयोजित जिला युवा चेतना आवासीय शिविर में संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद शामिल हुए। तीन दिन तक चलने वाले इस चेतना शिविर को अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन से तहसील साहू समाज के द्वारा आयोजित किया गया था।
जिसमें गायत्री परिवार से जुड़े युवाओं ने अपने धर्म और संस्कृति की शिक्षा ग्रहण की। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि श्री निषाद ने कहा कि आधुनिकता के इस दौर में युवाओं को अपने धर्म और संस्कृति से जोड़ना बेहद जरूरी है। हमारे आने वाली पीढ़ी को संस्कार का ज्ञान होना जरूरी है। बुरे चीजों को त्याग कर अच्छे संस्कारों को ग्रहण कर मानव जाति को सही रास्ते पर लाया जा सकता है। वर्तमान समय में अक्सर देखने को मिलता है कि मनुष्य अपने स्वार्थ के कारण संस्कारहीन हो चला है। श्री निषाद ने कहा कि यदि हम संस्कारवान बनेंगे तो अपने जीवन में हर पल हर समय सफलता हासिल कर पाएंगे।