पंचायत सचिव अब क्रमिक भूख हड़ताल पर
बालोद। पंचायत सचिव अपने एक सूत्रीय मांग शासकीयकरण को लेकर 34 वा दिन भी हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन में बैठे रहे। अक्षया तृतीया के दिन भी पूरे पंचायत सचिव हड़ताल में बैठकर शासन के खिलाफ वादाखिलाफी हेतु नारा लगाते रहे। शासन द्वारा शासकीयकरण के संबंध में किसी भी प्रकार का ठोस पहल नहीं किया है। जिससे सचिवों में रोष व्याप्त है एवं प्रदेश के समस्त सचिव दिनाँक 24-4-2023 से अपने अपने ब्लॉक मुख्यालय में क्रमिक भूख हड़ताल करने का फैसला किये हैं।
पंचायत सचिव के हड़ताल में चले जाने ने शासन के विकास कार्य पूरी तरह से अवरुद्ध हो रहे हैं। दूसरे दिन भी सचिव क्रमिक भूख हड़ताल में रहे। बालोद बस स्टैंड सहित अन्य ब्लॉक मुख्यालय में वे प्रदर्शन कर रहे हैं।