शालिनी यादव को ठेठवार समाज ने दिया श्रद्धांजलि

छत्तीसगढ़ राज ठेठवार यादव समाज भिलाईनगर द्वारा श्रद्धांजलि एवं शोकसभा का हुआ आयोजन

भिलाई//छत्तीसगढ़ राज ठेठवार यादव समाज भिलाईनगर द्वारा श्रद्धांजलि एवं शोकसभा आयोजित कर दिवंगत जिला पंचायत अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीमती शालिनी यादव को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दिया गया।

इस श्रद्धांजलि शोकसभा में ठेठवार यादव समाज राजिम महासभा प्रांतध्यक्ष गुलेंद्र यादव, संरक्षक शंकर लाल यादव, अध्यक्ष नरेंद्र यदु, कार्यालय प्रभारी महेश कुमार यादव, महासचिव बीरेन्द्र यदु, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सरोज यदु, उपाध्यक्ष पुखराज यादव, बीपी यादव, लोकचंद यादव ने क्रमशः उनके गुणों का बखान करते हुए समाज शिरोमणि महिला जगत के अनमोल रत्न, सहज सरल मिलनसार, मृदुभाषी बहुमुखी प्रतिभा के धनी, लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, ठेठवार यादव समाज के गौरव के रूप में उन्हें याद किया एवं श्रीमती शालिनी यादव के आकस्मिक निधन को परिवार एवं समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया।

इस अवसर पर वसुंधरा यदु, मिथिला यदु, सरिता यादव, अमलेश्वरी यादव, तारा यादव, रोहिणी यादव, प्रवीण कला यादव, डॉ सुषमा यादव, अन्नपूर्णा यादव, वेद यादव, सरोज यदु, उमाशंकर यदु, घनश्याम यादव, खेमसिंह यादव, कोमल यादव, ईश्वरीय यदु, राजेंद्र यादव, गोविंद यादव, नंदलाल यादव, मनहरण यादव, राधेश्याम यादव, सूर्यकांत यादव, सत्येंद्र यादव, राजू यादव, जयेंद्र यादव, शिव यादव, लोकचंद यादव, प्रेमनारायण यदु, खिलेश्वर यादव, मिथिलेश यादव, अशोक यादव सहित बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधुगण उपस्थित हो कर श्रद्धांजलि अर्पित किए।

You cannot copy content of this page