मुद्दा: NH 930 का निर्माण जनवरी 2023 तक होना था पूरा, अब तक है काम अधूरा, हो रही परेशानी, तत्काल डामरीकरण नहीं करने पर कुसुमकसा के व्यापारियों और ग्रामीणों ने दी चक्काजाम की चेतावनी
बालोद। कुसुमकसा के ग्रामवासी व व्यापारी संघ के सदस्यों ने जनपद सदस्य संजय बैस के नेतृत्व में नेशनल हाईवे 930 के अनियमित निर्माण व शीघ्र डामरीकरण की मांग करते हुए एसडीएम डौंडी को कलेक्टर बालोद के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि कैसे
प्रमुख रूप से मार्ग में उड़ती हुई धूल व ठेकेदार की मनमानी से सभी ग्रामवासी व रोड किनारे व्यवसाय करने वाले दुकानदार व्यापार व स्वास्थ्य समस्यों से जूझ रहे है। कोरोना के पुनः वापसी व धूल के कणों से सर्दी खांसी व संक्रमण के मरीज़ बढ़ रहे है।
सभी समस्याओं को शासन प्रशासन को अवगत कराने हेतु एवं सुधार नही होने की स्थिति में चक्काजाम करने की सूचना देने के लिए ज्ञापन सौंपा गया। अधिकारी के समक्ष जनपद सदस्य संजय बैस,व्यापारी संघ अध्यक्ष प्रकाश चंद जैन,मोतीलाल जैन,कमलेश्वर सिन्हा,आशीष जैन,कमलकांत साहू,जसराज जैन,दिनेश जैन तथा ग्रामीण एवं व्यापारी ने उपस्थित होकर ज्ञापन सौंपा।
क्या है ज्ञापन में
ज्ञापन में बताया गया है कि के एल अग्रवाल कंपनी द्वारा उक्त निर्माण में काफी अनियमितता बरती जा रही है। निर्माण की समय सीमा पूर्व में जनवरी 2023 थी जो की आज 10/04/2023 तक भी आधी अधूरी व्यवस्था में है। ठेकेदार की मनमानी से आम जन व रोड किनारे के व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार उड़ती मिट्टी की धूल से समान के साथ साथ स्वास्थ्य भी बिगड़ रहा है। रोड से गिट्टी उड़कर सीधे दुकानों में जाती है। जिससे दुर्घटना का खतरा रहता है। आज दिनांक 10/04/2023 को ग्रामवासी एवं कुसुमकसा व्यापारी संघ की अपेक्षानुरूप मार्ग को डामरीकरण नही किया जाता है तो कल 11/04/2023 को सभी चक्काजाम करने पर बाध्य होंगे। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी।