लोहारा ब्रेकिंग: सटटा पटटी के साथ 04 आरोपी गिरफ्तार, 29 हजार रकम बरामद
बालोद। पुलिस अधीक्षक, डॉ जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर के मार्गदर्षन पर व उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय सुश्री नवनीत कौर के पर्यवेक्षण में जिले के अवैध जुआ ,सटटा ,षराब पर कार्यवाही हेतु टीम तैयार किया गया। जिस पर टीम द्वारा थाना डौण्डीलोहारा क्षेत्र के जुगरू राम बघेल पिता घंसूराम बघेल उम्र 49 वर्ष पता वार्ड क्र 10 डौण्डीलोहारा के द्वारा आम जगह पर सटटा पटटी लिखते समय रेड कार्यवाही किया गया। जिसके कब्जे से अंको को लिखा सटटा पटटी, डाट पेन नगदी रकम 8530 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना डौण्डीलोहारा में अपराध क्र -51/2023 धारा -4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। प्रमोद कुमार पिता सुरेष कुमार जगनायक उम्र 32 वर्ष पता टिकरा पारा डौण्डीलोहारा के द्वारा आम जगह पर सटटा पटटी लिखते समय रेड कार्यवाही किया गया जिसके कब्जे से अंको को लिखा सटटा पटटी, डाट पेन नगदी रकम 5260 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना डौण्डीलोहारा में अपराध क्र -52/2023 धारा -4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। देवेन्द्र देषलहरे पिता दिलीप देषलहरे उम्र 29 वर्ष पता वार्ड क्र 10 डौण्डीलोहारा को आम जगह पर सटटा पटटी लिखते समय रेड कार्यवाही किया गया जिसके कब्जे से अंको को लिखा सटटा पटटी, डाट पेन नगदी रकम 6270 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना डौण्डीलोहारा में अपराध क्र – 53/2023 धारा -4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। यषवंत देषलहरे देवेन्द्रे पिता बसंत देषलहरे उम्र 20 वर्ष पता वार्ड क्र 1 इंदिरा आवास संबलपुर डौण्डीलोहारा को आम जगह पर सटटा पटटी लिखते समय रेड कार्यवाही किया गया जिसके कब्जे से अंको को लिखा सटटा पटटी, डाट पेन नगदी रकम 9200 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना डौण्डीलोहारा में अपराध क्र -54 /2023 धारा -4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। इस तरह कुल चार आरोपियो के कब्जे से कुल रकम 29260 रूपये जप्त किया गया है।
उक्त प्रकरण मे सउनि धरम भूआर्य, सउनि अनित राम यादव, सउनि जमीदार चंद्रवंषी, प्रधान आरक्षक भुनेष्वर मरकाम ,आरक्षक विवेक शाही, आरक्षक राहुल मनहरे, आरक्षक विपिन गुप्ता, आरक्षक संदीप यादव, आरक्षक आकाष दुबे, आरक्षक पूरन देवांगन की सराहनीय भूमिका रही है।