बालोद की सड़क फिर लाल: जगतरा नेशनल हाईवे पर 2 कार में टक्कर, 2 की मौत, 5 से ज्यादा घायल
बालोद/ गुरूर। धमतरी कांकेर नेशनल हाईवे पर बालोद जिले में आने वाले पुरूर थाने के जगतरा मंदिर के पास शुक्रवार की शाम को कार हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई तो 5 से ज्यादा लोग घायल हैं। 2 कार में आमने सामने टक्कर हुई है। घटना इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई। तो वही दोनों कार में सवार पांच से ज्यादा घायलों को धमतरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुरूर पुलिस के मुताबिक मृतक और घायलों का नाम अभी सामने नहीं आ पाए हैं। क्योंकि संजीवनी 108 से घायलों और मृतकों को धमतरी अस्पताल ले जाया जा चुका था। इसलिए आगे की छानबीन धमतरी पुलिस और पुरूर पुलिस संयुक्त रूप से कर रही है। देर शाम की घटना होने के कारण पुलिस भी ज्यादा पूछताछ नहीं कर पाई है।
बालोद की ये बड़ी खबर भी देखें