करहीभदर में बनेगा नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन, विधायक संगीता ने किया भूमिपूजन, दी इन विकास कार्यों की भी सौगात,,,,

बालोद। ब्लाक के ग्राम करहीभदर में संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा की मुख्य आतिथ्य में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया।

वही नवीन हाई स्कूल भवन,कोरोना सेंटर भवन( उप स्वास्थ्य केंद्र) कीचन शेड निर्माण भवन का लोकार्पण किया गया। साथ ही ग्राम वासियों की मांग पर विधायक ने बाजार चौक के समीप लोक मंच निर्माण कार्य के लिए 6 लाख एवं 8 लाख की सीसी रोड की घोषणा की।

कार्यक्रम में विधायक ने उपस्थित सभी ग्राम वासियों को बधाई देते हुए कहा प्रदेश सरकार की कुशल नेतृत्व में आज गांव गांव जो विकास हो रहा है वह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की देन है। जिसे प्रदेश में किसान के बेटा के नाम से जाना जाता है। सरकार की जन कल्याणकारी योजना आज गांव गांव व शहरो में देखने को मिल रहा है।कार्यक्रम में जिला पंचायत सभापति धनेश्वरी सिन्हा, ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी,विधायक प्रतिनिधि कमलेश श्रीवास्तव, जनपद सदस्य बालक दास मानिकपुरी,महामंत्री ऐनु राम साहू, रोहित सागर, नरेंद्र सिन्हा , अधिकृत सोसायटी अध्यक्ष पुरानीक साहू , जनार्दन निषाद ,सरपंच लीलाराम डड़सेना, कमला भूतड़ा ग्रामवासी एवं समस्त पंचगन उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page