जिला पंचायत सदस्यों की टीम ने देखी मार्री में रीपा का कार्य, पिनकापार में वृक्ष संपदा योजना का भी शुभारंभ
बालोद। मंगलवार को जिले में वृक्ष संपदा योजना का शुभारंभ हुआ। पिनकापार में मुख्यमंत्री वन संपदा योजना के शुभारंभ में वन स्थाई समिति, सभापति जिला पंचायत सदस्य धनेश्वरी नरेंद्र सिन्हा मुख्य रूप से शामिल हुई। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सोना देवी, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर, जिला पंचायत सदस्य ललिता पिमन साहू सभापति कृषि, जिला पंचायत सदस्य केदार देवांगन, करिश्मा सलामे,
जागृत सोनकर जनपद अध्यक्ष लोहारा, मान सिंह देशलहरा, नरेंद्र सिन्हा मौजूद रहें। जिला पंचायत सदस्य व जनप्रतिनिधियों ने डौंडीलोहारा ब्लाक के ग्राम मार्री में रीपा यानी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना के तहत चल रहे कार्य का अवलोकन भी किया। जहां पर गारमेंट संबंधित यूनिट लगाया जा रहा है। कपड़ा सिलाई के अलावा रेडीमेड कपड़े यहां मिलेंगे और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।