जिले में शुरू हुआ मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना, जनपद सदस्य संजय बैस ने लगाया लाल चंदन

बालोद। विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के तहत कृषक एवम जनपद सदस्य संजय बैस ने इस योजना के अंतर्गत एक एकड़ में लाल चंदन के पौधे अपने मां कमला देवी बैस के हाथो से पहला पौधे रोपित किए और एक एकड़ में लाल चंदन के पौधे लगाए।

कृषक संजय बैस ने बताया मुझे वन विभाग के अधिकारियों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुआ कि लाल चंदन के पौधे के लिए योजना आया है। जो किसानों के लिए सोना से भी बढ़कर है। फायदे बहुत है और पूरे जिले में पहला ऐसा योजना आया है। इसका लाभ जरूर लेना चाहिए। ऐसा सोचकर लाल चंदन की खेती के तरफ कदम बढ़ाया। वन विभाग के अधिकारी रोहित चौधरी ने बताया योजना लाल चंदन के लिए किसानों के लिए आया हुआ था। जिसका लाभ कृषक संजय बैस ने अपने एक एकड़ खेत में लगाकर लाभ लिए है। यहां पौधे लगभग पंद्रह वर्षों के लिए लाखो रुपए की फायदे कमाया जा सकता है। इस अवसर पर कमला बैस, मंजू बैस, सौम्य बैस, डिप्टी रेंजर रोहित कुमार चौधरी, डिप्टी रेंजर महेश कुमार साहू, वन पाल मनीष कुमार साहू, परसू राम, धहरवाल, छतरू राम ठाकुर उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page