बालोद पुलिस द्वारा थाना देवरी, गुण्डरदेही, सनौद, बालोद के अलग-अलग स्थानों पर चलाया गया विशेष माल वाहक व मोटर वाहन चेकिंग अभियान , वसूला जुर्माना
53 लापरवाह वाहन चालक के विरूद्व कार्यवाही कर 17,600 रू. वसूला गया जुर्माना
यातायात नियमों के पालन करने नियंत्रित गति से वाहन चलाने बालोद पुलिस की अपील
बालोद। पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर के मार्गदर्शन में समस्त राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) के पर्यवेक्षण में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों एवं यातायात प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व में थाना देवरी, गुण्डरदेही, सनौद, बालोद के अलग-अलग स्थानों पर विशेष माल वाहक व मोटर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस माल वाहन व मोटर वाहन चेकिंग का मुख्य उदे्श्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना एवं लापरवाह वाहन चालकों पर सख्ती से कार्यवाही करना है साथ ही आम जनों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता की भावना पैदा करना है।
आज 21.03.2023 को जिला-बालोद अतंर्गत कुल 53 लापरवाह वाहन चालकों के विरूद्व मोटरयान अधिनियम् के तहत् कार्यवाही कर 17,600 रू. समन शुल्क वसूल किया गया
बालोद पुलिस आम नागरिकों से अपील है कि वाहन चेकिंग में पुलिस का सहयोग करे रान्ग साइड से वाहन न चलाये, मालवाहक वाहनों में यात्री बैठाकर परिवहन न करे, अपने नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न देवे, संयमित गति से वाहन चलाएं एवं वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट अवश्य लगावे व वाहन चलाते समय वाहन के दस्तावेज हमेशा अपने साथ रखे अथवा मोबाईल में साफ्ट कॉपी में अपने दस्तावेज सुरक्षित रख सकते है।