चैत्र नवरात्रि पर्व के मद्देनज़र आमजनों की सुरक्षा हेतु पुलिस की चाकचौबंध व्यवस्था, जगह जगह चौक चौराहो पर पुलिस की रहेगी तैनाती

जिला बालोद के थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत चौक-चौराहे, बाजार हाट, मंदिर परिसर में पेट्रोलिंग/गस्त कर आमजनों को सुरक्षा व्यवस्था का एहसास कराया जा रहा है

बालोद पुलिस द्वारा दिन व रात्रि में लगातार पैदल गस्त किया जा रहा है तथा सुरक्षा दृष्टिकोण से चौक-चौराहों में पुलिस बल तैनात किया गया है

   बालोद। पुलिस अधीक्षक डॉ.जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन में अति पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर, के मार्गदर्शन में समस्त राजपत्रित अधिकारी(पुलिस) के पर्यवेक्षण में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों के नेतृत्व में चैत्र नवरात्र पर्व को देखते हुये जिला बालोद के थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत चौक-चौराहे, बाजार हाट, मंदिर परिसर में पेट्रोलिंग/गस्त कर आमजनों को सुरक्षा व्यवस्था का एहसास कराया जा रहा है साथ ही साथ बालोद पुलिस द्वारा दिन व रात्रि में लगातार पैदल गस्त किया जा रहा है।

 नवरात्र पर्व को लेकर पुलिस की चहलकदमी सड़क व बाजारों में बढ़ गई है और बाजार में आने वाले लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है एवं नवरात्र में असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। किसी भी तरह से विवाद उतपन्न होने पर पुलिस को सूचना देने बालोद पुलिस की अपील है।

You cannot copy content of this page