संघर्ष की हुई जीत प्रशासन को माननी पड़ी हमारी मांग, फुटकर व्यापारियो को मिली स्थाई जगह सी मार्ट के बाजू मिली जगह
बालोद। भारतीय जनता युवा मोर्चा बालोद द्वारा फुटकर व्यापारियों को सड़क किनारे हटाने व स्थाई जगह न मिलना का विरोध लगातार किया गया
जिसका परिणाम आज युवा मोर्चा को मिला फुटकर व्यापारियों को सी मार्ट के बाजू में स्थाई जगह दी गई। जिससे फुटकर व्यापारियों में हर्ष का माहौल है। फुटकर व्यापारियों ने भारतीय जनता युवा मोर्चा बालोद के अध्यक्ष रौनक कत्याल व पूरी टीम को फुटकर व्यापारियों के हक की लड़ाई लड़ने के लिया धन्यवाद ज्ञापित किये।