समाधान तुंहर दुआर शिविर में प्राप्त आवेदनों का पात्रतानुसार किया गया मौके पर निराकरण

बालोद ।
जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित समाधान तुंहर दुआर शिविर ग्रामीणों के लिए सौगातों भरा रहा।

शिविर में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के समक्ष ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत किए गए आवेदन पत्रों का परीक्षण कर मौके पर अनेक समस्याओं का निराकरण किया गया। इसके अंतर्गत विकासखण्ड बालोद के ग्राम पंचायत जमरूवा, देवारभाट, मटिया बी, विकासखण्ड गुण्डरदेही के ग्राम पंचायत तमोरा, बरबसपुर, बेलौदी, अर्जुंदा तहसील के ग्राम पंचायत नवागांव डु, मटिया अ, गुरूर के ग्राम पंचायत कुम्हारखान, दरगहन, मोखा तथा मार्रीबंगला तहसील के ग्राम पंचायत झिटिया, सिंगारपुर के ग्राम पंचायत घीना, अहि.नवागांव, में आयोजित शिविर में अपने मांगों एवं समस्याओं को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों के आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर पात्रतानुसार मौके पर ही हितग्राहियों का नया राशन कार्ड बनाने के साथ ही राशन कार्ड में नाम जोड़ा गया। इसके अलावा बी-1 नकल, बीज मिनीकिट, किसान पुस्तिका आदि का वितरण किया गया। ग्राम पंचायतो में आयोजित शिविरों में संबंधित हल्का पटवारी, ग्राम पंचायत के सचिव, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page