बड़ी खबर- रोज का तमाशा है, कभी तो समय पर खाना देते, आरोप लगा कर कोरोना के मरीजों ने किया पाकुरभाट में हंगामा, तहसीलदार सहित अन्य अफसरों पर भड़के मरीज, देखिए वीडियो

हंगामे भरी वीडियो देखिए

बालोद। बालोद ब्लॉक के ग्राम पाकुरभाट में कोविड-19 केयर सेंटर में एक बार फिर खाने की व्यवस्था सही ना होने का आरोप लगाकर कोरोना के मरीज हंगामा कर रहे हैं। अभी भी हंगामा जारी है। मरीजों को समझाने के लिए मौके पर तहसीलदार रश्मि वर्मा, नायब तहसीलदार मनोज भरद्वाज पहुंचे हुए हैं। मरीजों का कहना है कि यह तो रोज का तमाशा है। 1:00 से 1:30 के बीच खाना मिलना चाहिए लेकिन यहां 2:30 बजे तक भी खाना नहीं पहुंचा रहता है।

आज भी 2:30 बजे के बाद खाना आया तो मरीजों ने हंगामा करते हुए खाने से इंकार कर दिया और नारेबाजी करने लगे। इस बात की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आई और मरीजों को समझाने के लिए पहुंची है। बता दें कि पहले भी यहां इस तरह की शिकायत सामने आ चुकी है। जिसके बाद स्वयं कलेक्टर जनमेजय महोबे ने इस केंद्र का जायजा लेने गए थे। तो वही भोजन सप्लाई करने वालों को सख्त हिदायत दी गई थी कि वे समय पर खाना पहुंचाए लेकिन इन सबके बाद भी उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। जिसका उदाहरण आज देखने को मिला। इस तरह लगातार स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड केयर सेंटर में खाने व अन्य व्यवस्था समय पर ना किए जाने के चलते मरीजों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। तो वही अब कई तरह की खामियां भी नजर आने लगी है। भोजन समय पर ना मिलने को लेकर हंगामा कर रहे मरीजों ने गरम पानी ना देने की बात भी बताई। इसके अलावा शिकायत आई कि वहां नए मरीजों को पुराने मरीजों के साथ रखा जा रहा है। डॉक्टर व स्टाफ का रवैया भी ठीक नहीं है। नाराजगी ऐसी थी कि समझाने आए अफसरों पर भी कोरोना के मरीज भड़क गए इसकी वीडियो भी सामने आई है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक बुजुर्ग मरीज, महिला अधिकारी पर भड़कते हुए कह रहा है कि बेटी की उम्र के हो, मैं तुम्हारे बाप के उम्र का हूं और बात करने की तमीज नहीं है।

कलेक्टर को बुलाने की जिद पर अड़े

अभी भी मरीज अपने इस बात पर अड़े हुए हैं कि अब तो कलेक्टर आएंगे तभी बात होगी । तहसीलदार की कोई सुन नहीं रहे हैं। एक मरीज राकेश साहू ने कहा कि यहां कोई सुविधा नहीं है। पहले भी संबंधित लोगों को शिकायत की गई लेकिन किसी के द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है। एक ही बाथरूम में सभी नहाते हैं। वहां हैंड वास तक नहीं है। गंदगी का आलम है। दोपहर में खाना समय पर नहीं मिलता है और भी कई शिकायतें हैं। जिनका निराकरण तत्काल होना चाहिए इसलिए अब कलेक्टर को बुला रहे हैं ताकि हमारी सुनवाई हो।

You cannot copy content of this page