होली के मद्देनजर हुई बालोद में शांति समिति की बैठक

बालोद। पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव एवं कलेक्टर कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद हरीश राठौर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी, एस.डी.एम. बालोद शीतल बंसल, तहसीलदार परमेश्वर मंडावी, चांदनी देवागंन एवं थाना प्रभारी बालोद नवीन बोरकर व बालोद शहर के गणमान्य नागरिक के उपस्थित में रंगो का त्यौहार होली एवं 08 मार्च को और उसी दिन मुसलमान समुदाय का शब्बे बरात का कार्यक्रम का आयोजन है।

जिसमें सभी समुदाय को मिलकर भावनात्कम पूर्वक कार्यक्रम व त्यौहारों को शांति पूर्ण एवं पुलिस विभाग व राजस्व विभाग को होली में ड्यूटी के दौरान लोगो का सहयोगात्मक व्यवहार बनाने के लिये थाना बालोद परिसर में सामूहिक मिटिंग रखा गया। जिसमें शहर एवं ग्रामो में असमाजिक तत्वों को चिन्हांकित कर उचित कार्यवाही की जा रही है ताकि शांति व्यवस्था बने रहे।

You cannot copy content of this page