मां बम्लेश्वरी से धर्म गौ रक्षा एवं हिंदू जागरण हेतु संतों की पदयात्रा 13 मार्च को पहुंचेगी बालोद शहर में
बालोद। मां बम्लेश्वरी से धर्म गौ रक्षा एवं हिंदू जागरण हेतु संतों की पदयात्रा 13 मार्च को बालोद शहर में पहुंचेगी। जिसमें संतों के भव्य स्वागत को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की बैठक शिकारीपारा के कुर्मी भवन में रखी गई। बैठक विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष बलराम गुप्ता के निर्देश पर रखा गया था। इस बैठक में कई विषयों पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। 13 मार्च को मां बम्लेश्वरी हिंदू जागरण संतो का भव्य स्वागत सहित 30 मार्च को भव्य हिंदू नव वर्ष रामनवमी शोभा यात्रा के संबंध में चर्चा हुई। संतो का स्वागत जुंगेरा से बंजारी माता दर्शन और संत स्वागत होगा। मधु चौक में भी संतों का स्वागत होगा। इसके अलावा हलधर नाथ चौक घड़ी चौक, जय स्तंभ चौक , मनोकामना सिद्ध हनुमान जी का दर्शन गंगासागर शीतला माता दर्शन और संस्कारशाला में संतों के विश्राम और 14 मार्च को गुंडरदेही के लिए रवाना होगी। रामनवमी हिंदू नव वर्ष भव्य शोभायात्रा के लिए भी विशेष चर्चा हुई। इस क्रम में बालोद शहर की सजावट भगवे झंडे और तोरण के साथ लगभग 500 बजरंगी शोभायात्रा में शामिल होंगे। विशेष आकर्षण झांकी, अखाड़ा प्रोग्राम, डीजे धुमाल, भव्य विशाल भंडारा होगा। सुबह 10:00 बजे से विशेष पूजा अर्चना श्री मनोकामना हनुमान मंदिर जयस्तंभ चौक में होगी।
मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर जय स्तंभ चौक बालोद से शाम 4:00 बजे भव्य शोभायात्रा निकलेगी। बैठक में विशेष रूप से राज सोनी विश्व हिंदू परिषद मंत्री महेंद्र सोनवानी( मोनू) विश्व हिंदू परिषद विश्व हिंदू परिषद धर्माचार्य संपर्क जिला प्रमुख विनोद गिरी गोस्वामी सतीश विश्वकर्मा विश्व हिंदू परिषद सह मंत्री उमेश कुमार सेन बजरंग दल जिला बालोद रौनक कत्याल जागेश्वर कुमार श्याम नेताम तुषार कुमार सागर सेन आदि दुर्गेश कमल बजाज विजय ठाकुर मयंक सोनू सेन पीयूष मंत्री आशु कौशिक और लगभग 125 विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के बड़ी संख्या में सक्रिय कार्यकर्ता गण शामिल थे।