प्राथमिक शाला गोंटाटोला में पूजा का मनाया गया जन्म दिन

गुरूर। विकासखंड के वनांचल शालाओं में हो रहा है शैक्षिक नवाचार शासकीय प्राथमिक शाला गोंटाटोला में पढ़ने वाली छात्रा कुमारी पूजा सिंद्राम का जन्म दिन मनाया गया।

सहायक शिक्षक लालेश्वर सिन्हा ने बताया कि शाला में सभी बच्चों का जन्म दिन मनाया जाता है उस दिन बच्चे अपनी पसंद का कपड़ा पहनकर आते हैं बच्चों के माता पिता भी सम्मिलित होते हैं एवं अपनी स्वेच्छा से शाला में जन्म दिन मनाने के लिए चाॅकलेट , बिस्किट या केक देते हैं प्रार्थना के बाद बच्चे को तिलक लगाकर बच्चे को उपहार दिया जाता है इस बार मोनिका एवं कल्याणी ने नृत्य प्रस्तुत करते हुए जन्म दिन की बधाई दिए शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष ममता सिंद्राम ने इस नवाचार के लिए शिक्षकों को बधाई दिया कार्यक्रम में प्रधान पाठक अभय राम ध्रुवे , हेमलाल , शकुन बाई परमेश्वर कुमार , हरीराम भुआर्य , बैशाखिन बाई , गैंदू राम उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page