भाजपा जिला कार्यकारिणी की बैठक साहू सदन गुरुर में हुई संपन्न
दिखा भाजपाइयों का कड़ा तेवर
बालोद।भारतीय जनता पार्टी जिला बालोद की कार्यसमिति की बैठक साहू सदन गुरुर में रखी है
जिसमें जिले भर के दिग्गज नेता ,प्रभारी व पदाधिकारी उपस्थित रहे बैठक के शुभारंभ पंजीयन पश्चात, दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण सहित वंदे मातरम गान से आरंभ हुआ बैठक पर प्रस्तावना व अध्यक्षीय मे उद्बोधन जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि चुनावी जंग की घड़ी नजदीक आ गई है सत्तासीन कांग्रेस सरकार को उनके झूठे वादे और नाकामियों को लेकर घेरना है मोर आवास मोर अधिकार के आगामी कार्यक्रम पदयात्रा के साथ क्षेत्रीय विधायको के निवास का घेराव कर उनसे जवाब मांगना है कि क्यों उनकी सरकार ने आवास के हितग्राहियों की आवास को रोके रखा है राम मंदिर, काशी विश्वनाथ, केदारनाथ धाम के निर्माण एवं जीर्णोद्धार के विषय को संत समागम तक ले जाना है जनता का रुझान भाजपा की ओर धीरे-धीरे पक्ष में बढ़ रहा है कुछ लोग भाजपा को हिंदुओं की पार्टी कहते हैं किंतु आज हिंदू ही नहीं सभी वर्ग के लोग जिसमें मुसलमान भी बड़ी संख्या में भाजपा से जुड़ रहे हैं हम सबके विश्वास सब के विकास और सबके साथ पर काम करने के लिए संकल्पित हैं आगामी चुनावों में जिले से भाजपा के सांसद, विधायक, जिला पंचायत, जनपद, नगरी निकाय सभी पर हमारा कार्यकर्ता प्रतिनिधित्व करें इसके लिए हमें कड़ी मेहनत से काम करनी है
मुख्य वक्ता पूर्व सांसद एवं जिला प्रभारी मधुसूदन यादव समस्त करणीय बिंदु पर समीक्षा एवं चर्चा की उन्होंने कहा कि चुनाव कोई भी लड़े परिणाम भाजपा के पक्ष में दिलाने वाले कार्यकर्ता यहां बैठे हैं ।पार्टी के कार्यक्रम को करना है साथ ही क्षेत्रीय स्तर चाहे वह पंचायत हो या विधानसभा या जिला स्तर पर जनहित में मुद्दों को जन आंदोलन के रूप में उठाना है अब शिकवा शिकायत का दौर खत्म हुआ अब सामंजस्य बनाकर पूरी ताकत से कार्य करना है महिला मोर्चा शराब बंदी के मुद्दों को लेकर सभी मंडलों में आंदोलन करें, युवा मोर्चा प्रदेश सरकार 0.0 4% बेरोजगारी का झूठा होल्डिंग लगा रही है जबकि प्रदेश में 19 लाख रजिस्टर्ड बेरोजगार है प्रदेश में 8% से अधिक बेरोजगारी दर है अपने वादों से मुकर रही कांग्रेस सरकार को सत्ता से हटाना है अटल जी के सपनों का छत्तीसगढ़ बनाने के लिए भाजपा की पुनः सरकार लानी है वर्तमान में भाजपा का तेवर नहीं बदला है तरीका बदला है।
जिला महामंत्री एवं डाटा प्रबंधन के जिला संयोजक देवेंद्र जयसवाल ने डाटा प्रबंधन पर प्रस्तावना रखी साथ ही आईटी सेल के संयोजक दानवीर साहू ने डिजिटल डेटा प्रबंधन के विषय में जानकारी दी जायसवाल ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी मे आज 13 करोड़ कार्यकर्ता भाजपा के है राष्ट्रीय नेतृत्व ने इसे 18 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है छत्तीसगढ़ में 30 लाख भाजपा कार्यकर्ता हैं जिसे 90 लाख भाजपा से जोड़ने का लक्ष्य दिया है आगामी दिनों मंडल एवं शक्ति केंद्र स्तर पर भी डिजिटल प्रशिक्षण दिया जाएगा आज भाजपा पूरे देश में सबसे ज्यादा डिजिटल पार्टी हो गई है
राजनीतिक प्रस्ताव पर पूर्व जिला अध्यक्ष लेख राम साहू ने वाचन किया
मोर आवास मोर अधिकार के प्रभारी देवेंद्र जायसवाल ने इस विषय पर कहा कि पहले इसे कार्यक्रम के रूप में लिया गया था लेकिन इसे आंदोलन के रूप में लेना है मोदी जी ने आवास के लिए पैसा दिया लेकिन राज्य सरकार ने राज्यांश को रोककर हितग्राहियों के घर को पक्का नहीं होने दिया जिसे लेकर पदयात्रा एवं घेराव करते हुए वृहद रूप से आंदोलन कर उनका हक दिलाया जाएगा वरना प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही अटल जी के सपने को पूरा करेंगे और प्रधानमंत्री आवास के तहत सभी को पक्का मकान देंगे
प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने छत्तीसगढ़ बचाओ अभियान पर अपने विचार रखते हुए कहा कि राज्य की भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ वासियों के साथ छल कर रही है छत्तीसगढ़ में राज्यसभा के तीन सांसद थे उन्हें भी बाहर से लाया गया जिनके दर्शन दुर्लभ है आदिवासियों के आरक्षण संस्कृति रोजगार को नहीं बचा पा रही है छत्तीसगढ़ में चार वर्ष में 350 लोग हाथी के कुचलने से मृत्यु हुई है जिनका मुआवजा 5 लाख दिया जा रहा है वही उत्तर प्रदेश में भूपेश बघेल जी 50 लाख मुआवजा दे रहे हैं या छत्तीसगढ़िया के साथ विश्वासघात है समाज कल्याण मंत्री जिन्हें जिन्हें समाज की चिंता नहीं है अपने मकान में ही शराब की भठ्ठी संचालित कर रही हैं क्षेत्रीय अन्य विधायक जुआ सट्टा शराब के हिस्सेदारी में संलिप्त है
एक भारत श्रेष्ठ भारत पर पूर्व विधायक प्रीतम साहू ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में कश्मीर लद्दाख मे आज धारा 370 हटाने के बाद देश आज एक भारत के रूप में स्थापित हुआ राज्य से राज्य को जोड़कर सर्व स्पर्शी समावेशी विकास के साथ देश में शांति और भाईचारा में वृद्धि हुई है
यज्ञदत्त शर्मा ने जीत की अध्यक्षता पर उद्बोधन देते हुए मोदी जी के नेतृत्व में आज विश्व मंच पर भारत का सम्मान बढ़ा है आज भारत के प्रधानमंत्री को विश्व पटल पर अध्यक्षता करने का अवसर मिला है मोदी जी के नेतृत्व में ही आज विश्व की चौथी बड़ी शक्ति के रूप में उभरी है
पूर्व सांसद प्रदीप गांधी ने बूथ सशक्तिकरण विषय को लेकर चित परिचित अंदाज में कार्यकर्ताओं को बूथ प्रबंधन के टिप्स दिए पूर्व विधायक राजेंद्र राय ने लोकसभा प्रवास के अंतर्गत भाजपा द्वारा हुए तीन दिवसीय विधानसभा स्तरीय कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी प्रदेश नेतृत्व से आए नेताओं का तीनों विधानसभा में हुए कार्यक्रमों एवं आगामी कार्यक्रमों पर अपनी बातें रखें
पुर्व विधायक बालमुकुंद देवांगन में डबल इंजन सरकार से ही छत्तीसगढ़ में भी संभव है गरीब कल्याण विषय पर विस्तार पूर्वक करने बाते रखी प्रदेश की कांग्रेस सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं को प्रदेश के हितग्राहियों तक पहुंचने नहीं दे रही है और केंद्र सरकार की योजनाओं पर अपना लेबल लगाकर वाहवाही बटोरने का काम कर रही है
मन की बात पर जिला संयोजक शरद ठाकुर ने जिले भर में हुए मन की बात का वृत्त प्रस्तुत के साथ ही आगामी 26 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा माह के अंतिम रविवार को मन की बात का प्रसारण होगा जिसकी विस्तृत कार्य योजना रखी
जगदीश देशमुख ने परीक्षा पर चर्चा पर प्रधानमंत्री मोदी जी की बातों को जिले भर में हुए कार्यक्रमों की जानकारी दी एवं छात्रों को हुए इससे लाभ पर विचार रखें
जिला कार्यसमिति की बैठक में विगत दिनों हुए सभी कार्यक्रमों की समीक्षा की गई साथ ही 7 से 10 फरवरी तक पदयात्रा 15 फरवरी तक विधानसभा स्तरीय घेराव सहित अन्य आंदोलन एवं 11 फरवरी को सभी मंडलों में समर्पण दिवस सहित मंडलों की बैठक कर आगामी कार्य योजना का दायित्व सौंपा गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से यशवंत जैन, राकेश यादव, गौरीशंकर अग्रवाल, प्रीतेश गांधी ,नरेश यादव, संध्या भारद्वाज, सुशीला साहू, कृतिका साहू,प्रेमलता साहू, डामेश्वरी साहू ,प्रतिभा चौधरी, भुनेश्वरी ठाकुर, खिलेश्वरी साहू ,संगीता चंद्राकर ,दीपा साहू ,ममता गजेंद्र, राकेश छोटू यादव ,त्रिलोकी साहू, ठाकुर राम चंद्राकर ,शरद ठाकुर ,जयेश ठाकुर ,नरेश साहू प्रेम साहू ,सुरेश निर्मलकर, कौशल साहू, मनीष झा, प्रणेश जैन ,राकेश द्विवेदी, रुपेश सिन्हा, सुरेंद्र देशमुख, कमलेश सोनी, आदित्य पिपरे, अश्विनी यादव, चेमंत देशमुख ,कुलदीप पत्याल, नंदकिशोर शर्मा, याद राम साहू, राजा दीवान, पालक ठाकुर, जितेंद्र साहू, अकबर तिकाल, दानेश्वर मिश्रा, वीरेंद्र साहू, हरि कृष्ण गंजर, अमित चोपड़ा, भुवन लाल साहू, मेहतर नेताम, रामसहाय साहू, पंकज चौधरी, दुर्गानंद साहू, अजय चौहान, काबिल कुर्सी, अब्दुल इब्राहिम, संजू मानकर, दारा सिंह भौसार्य, पवन चंद्राकर, कुलदीप साहू, पवन सोनबरसा ,विश्वास गुप्ता, चांदमल जैन, दुर्जन साहू, पोषण बनपेला, ईशा प्रकाश साहू ,होरी लाल रावटे, विनोद जैन, मोहन जैन ,जसराज शर्मा, सुशील टोमन साहू सुरेश जयसवाल, भूषण लाल साहू, सोमेश्वरी नीतीश यादव ,खेदु राम साहू, रमेश गुर्जर, सुजीत झा, गिरधर ठाकुर, संतोष गंगबेर, चमन लाल साहू, भान सिंह साहू, देवधर साहू ,जनार्दन सिंहा, विश्वास चंद्रहास देवांगन सहित अन्य पदाधिकारियों कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।