सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिला स्तरीय बैठक में फिर उठा वेतन विसंगति का मुद्दा
बालोद । सहायक शिक्षक फेडरेशन की जिला स्तरीय बैठक झलमला में संपन्न हुई, जिसमें बालोद जिले के सभी ब्लॉकों के पदाधिकारियों ने एक स्वर में वेतन विसंगति को दूर करने सरकार से गुहार लगाई।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष देवेंद्र हरमुख ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में कार्यरत सहायक शिक्षक एलबी कोरोना महामारी में बेहतर कार्य करने के बाद भी वेतन विसंगति की समस्या से जूझ रहे हैं। कोरोना काल में ऑनलाइन कक्षाओं, मुहल्ला क्लास, कोविड महामारी के कार्य करने के बाद भी सहायक शिक्षक खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
जिला उपाध्यक्ष एलेंद्र यादव ने कहा कि पिछली सरकार ने संविलियन की प्रक्रिया शुरू की, जिसमें सहायक शिक्षकों के वेतन में भारी विसंगति की गई, जिसे तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष और वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वीकार करते हुए सरकार बनने के बाद हल करने का आश्वासन दिया था, लेकिन सरकार बनने के दो साल बाद भी आज तक समस्या का हल नहीं हो पाया।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन बालोद ब्लाक के अध्यक्ष खिलानंद साहू ने कहा कि ईमानदारी और लगन से कार्य करने के बाद भी प्रदेश के 1 लाख 9 हजार सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर नहीं हो पाई है, जिसे सरकार को जल्द से जल्द दूर करना चाहिए।
गुरुर ब्लॉक अध्यक्ष नारायण साहू ने कहा कि सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति का मुद्दा पिछली सरकार से चला आ रहा मुद्दा है, जिसे वर्तमान सरकार ने पूरा करने का वादा किया था मगर दो साल के पश्चात भी हमारी समस्याएं जस की तस बनी हुई है जिससे सहायक शिक्षकों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।
डौण्डी ब्लाक अध्यक्ष प्रहलाद कौसमार्य ने कहा कि सहायक शिक्षकों को वेतन विसंगति के कारण हर माह हम सभी सहायक शिक्षकों को हजारों रुपए का नुक़सान उठाना पड़ रहा है, सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द हम सभी सहायक शिक्षकों की समस्याओं की दूर करें।
जिलाध्यक्ष देवेंद्र हरमुख के साथ-साथ सभी ब्लॉकों से आए हुए पदाधिकारियों ने भी वेतन विसंगति को तत्काल दूर कर राहत देने की मांग की।
बैठक में जिला अध्यक्ष देवेंद्र हरमुख, जिला उपाध्यक्ष एलेंद्र यादव, जिला सचिव अश्वनी सिन्हा, जिला कोषाध्यक्ष दयाराम चुरेंद्र, जिला संगठन सचिव डामन पटेल, बिसरु राम यादव, मदन लाल साहू, कुलेश्वर ठाकुर, शिव कुमार चौरके ( सह कोषाध्यक्ष), प्रभु लाल सिन्हा, रोहित कुमार साहू, सुरेश कुमार यादव, नारायण साहू (ब्लाक अध्यक्ष गुरुर), मोहन सिन्हा, खिलानंद साहू (ब्लाक अध्यक्ष बालोद), संजय सेन ( ब्लाक अध्यक्ष गुण्डरदेही), प्रहलाद कौसमार्य (ब्लाक अध्यक्ष डौण्डी), शशि अग्रवाल ( जिला प्रवक्ता), गिरवर निर्मलकर (जिला मीडिया प्रभारी) आदि मौजूद रहे।