मोंहदीपाट से जेवरतला मार्ग में स्वीकृति,पश्चात किया जायेगा पुल निर्माण
बालोद ।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत मोंहदीपाट से भरदाकला लंबाई 12.83 कि.मी. का निर्माण किया गया है। छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के कार्यपालन अभियंता ने बताया की सड़क निर्माण के समय 15 मीटर से अधिक स्पान के पुल-पुलियों की स्वीकृति हेतु अलग से डी.पी.आर. प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। जिसके परिपालन में सड़क निर्माण अंतर्गत मोंहदीपाट से जेवरतला मार्ग के आर.डी. 5400 मी. पर पुल निर्माण के डी.पी.आर. तैयार कर प्रस्तुत किया गया है, जिसकी लंबाई 70 मीटर है। उन्होंने बताया की उक्त पुल निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति अपेक्षित है। स्वीकृति पश्चात् पुल निर्माण किया जाएगा।