बीएसपी प्रबंधक से नाराज प्रगतिशील मजदूर यूनियन ने कलेक्टर को लिखा पत्र
दल्लीराजहरा। विदित हो की 29 दिसंबर 2022 को बीएसपी प्रबंधक द्वारा राजहरा माइंस के सभागार में बीएसपी प्रबंधक,एसडीएम, तहसीलदार तथा नगर निरीक्षक की उपस्थिति में एक मीटिंग होना तय किया गया था जिसमें प्रगतिशील मजदूर यूनियन को उपरोक्त मीटिंग में शामिल किए जाने का वादा किया गया था।
क्योंकि यह मीटिंग प्रगतिशील मजदूर यूनियन के संबंध में था,लेकिन उन्हें बुलावा नही भेजा गया,यूनियन एवं प्रगति शील खदान मजदूर सहकारी समिति के द्वारा प्रबंधन के समक्ष रखी एक से सात कॉलम की मांग पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई थी, दल्लीराजहरा खदान में कोई भी काम सिविल या मेंटेनेंस काम यदि चालू होता है ,तो काम के लिए मेन पावर लेने के लिए मजदूरों के बीच संचालित श्रमिक संगठनों के मुख्य महाप्रबंधक की ओर से सभी माइंस के महाप्रबंधको को आदेशित किया जाता है लेकिन प्रगतिशील मजदूर यूनियन के मजदूरों को काम में नहीं लगाया जाता है ।यह प्रवृत्ति गैर कानूनी है ।आईओसी के अंतर्गत विभिन्न यूनियन एवं संगठन के 2,000 से अधिक श्रमिक कार्य कर रहे हैं। इसी तर्ज पर अनुपातिक रूप से हमारे यूनियन के सदस्यों को भी कार्य दिलाए जाने की मांग किए थे व प्रगति शील खदान मजदूर सहकारी समिति को निविदा दिलाने के लिए समिति की ओर से मांग रखी गई थी। जिसे प्रबंधक ने भी अपनी ओर से पूर्ण सहमति प्रदान नहीं किया, प्रगतिशील मजदूर यूनियन के अध्यक्ष चुन्नू राम साहू ने जिलाधीश महोदय से अनुरोध करते हुए पत्र के माध्यम से कहा की प्रगति शील यूनियन एवम खदान मजदूर सहकारी समिति के सदस्यों को आईओसी राजहरा के अंतर्गत पावर सप्लाई में कार्य दिलाए जाने हेतु मुख्य महाप्रबंधक को आदेशित करने की असीम कृपा करें जिससे हमारे सदस्यों का बेरोजगारी दूर हो सके, मुख्य महाप्रबंधक को आदेश की गई प्रति भी हमारी यूनियन को प्रेषित करने की मांग यूनियन के सदस्यों ने की है।