जिला भाजपा बालोद के नवनियुक्त प्रभारी मधुसूदन यादव का नियुक्ति पश्चात प्रथम बालोद आगमन हुआ

बालोद ।भाजपा संगठन प्रदेश नेतृत्व में परिवर्तन पश्चात जिले में संगठनात्मक परिवर्तन करते हुए प्रदेश के समस्त जिलों में प्रभारियों की नियुक्ति हुई है जिसमें बालोद जिला भाजपा के नवनियुक्त जिला प्रभारी पूर्व सांसद राजनांदगांव एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव का प्रथम बालोद आगमन हुआ

प्रभारी के निर्देशानुसार बिना आडंबर ,स्वागत सत्कार के सहजता से परिचयात्मक बैठक कुर्मी भवन बालोद में रखी गई जिसमें जिले के वरिष्ठ नेता ,प्रदेश पदाधिकारी, पूर्व विधायक ,जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री मोर्चा प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारी, जिला पंचायत सदस्य, नगरी निकाय,

जनपद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष आदि जनप्रतिनिधियों की बारी बारी बैठक रखी गई सत्ता और संगठन के लंबे कार्य अनुभव के नीचोड को सभी के समक्ष रखा सभी को बारी-बारी से चर्चा कर संगठन के कार्यों के संबंध में विचार मांगे एवं संगठन के कार्यों में आ रही कठिनाइयों के संदर्भ में विस्तृत बातें रखी संगठन के कार्यों को बूथ स्तर तक करते हुए केंद्र में भाजपा की सरकार में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनहितार्थ कार्यों को बताना एवं हितग्राहियों तक इसका लाभ मिले इस हेतु कार्य करते हुए प्रदेश में कांग्रेस सरकार की नाकामियों को जन-जन तक पहुंचाना कि

मोदी जी ने आवास के लिए धन दिया पर प्रदेश की भूपेश सरकार ने अकेले बालोद जिले में 12439 मकान को रोक दिया यह जरूरतमंद आवास हीन गरीब जनता के साथ कुठाराघात है इन जैसे अनेक मुद्दों को लेकर जनता के पास भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता पहुंचे साथ ही संगठन से जुड़ी अनेकों मार्गदर्शन दिए इस बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने स्वागत भाषण में जिले की संगठनात्मक संरचना की जानकारी दी एवं जिले में भाजपा द्वारा किए कार्यों को विस्तृत रूप से रखा इस बैठक में प्रमुख रूप से पवन साहू, देवेंद्र जायसवाल, किशोरी साहू, राकेश यादव ,वीरेंद्र साहू ,राजेंद्र राय, बालमुकुंद देवांगन, लेख राम साहू, छगन देशमुख, नरेश यदु, त्रिलोकी साहू, संध्या भारद्वाज, ठाकुर राम चंद्राकर, राकेश छोटू यादव, सुदेश सिंह ,शरद ठाकुर ,जयेश ठाकुर, संजय दुबे ,नरेश साहू, शीतल नायक, देवेंद्र मोहल्ला, चेमन देशमुख, होरीलाल रावटे, प्रेम साहू, सुरेश निर्मलकर, दुष्यंत सोनवानी, प्रणेश जैन, टिनेश्वर बघेल ,रुपेश सिन्हा ,राकेश द्विवेदी, कौशल साहू ,अभिषेक शुक्ला, आदित्य पिपरे, दीपा साहू ,विक्रम ध्रुव, तोमन साहू, जितेंद्र साहू ,कासिम कुरेशी, प्रेमलता साहू, सोमेश सोरी, भीखी मशीया, अब्दुल इब्राहिम, रुपेश नायक ,पुष्पेंद्र चंद्राकर, नितीश मोंटी यादव, कृतिका साहू ,लीला शर्मा, सरोज गंगबेर, राजीव शर्मा, कमलेश सोनी ,सुरेंद्र देशमुख, शाहिद खान, शिवकुमार धर्मगुडे, अश्वनी यादव, दानेश्वर मिश्रा, वीरेंद्र साहू, अजय चौहान ,महेंद्र सिंह, सौरभ चोपड़ा, पवन सोनबरसा, संदीप जैन, सुरेश केसरवानी ,खेदुराम साहू, विश्वास गुप्ता ,खेमलाल देवांगन, विकास जैन, निरंजन साहू, पालक ठाकुर, अमित चोपड़ा, गुलाब सिंन्हा, गिरधर ठाकुर, तेजराम साहू, खिलेश्वरी साहू, संगीता चंद्राकर, मेहतर नेताम, दुर्गानंद साहू, हरीश कटझरे, जितेशवरी निषाद, अनसूया ध्रुव ,चिंता राम साहू, निरंजन साहू ,संजय साहू ,संदीप साहू, पार्थ साहू, गोलू तिकाल सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page